इसमें 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इनफोकस ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन M260 लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 3,999 रखी है. यह कंपनी का पहला मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन लोलीपॉप एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह एक ड्यूल सिम फ़ोन है और इसका वजह 155 ग्राम है. इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है.
फोन में 3G कनेक्टिविटी दी गई है. भारतीय बाजार में इनफोकस M260 ओरेंज, सफेद और हरे रंग में उपलब्ध होगा.
गौरतलब हो कि, भारत में मोबाइल निर्माण के लिए कंपनी ने आंध्र प्रदेश के श्री शहर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है.