इनफोकस ने Rs. 6,000 से Rs. 20,000 की रेंज में आने वाले स्मार्टफोंस लॉन्च किये
अमेरिका की कंपनी इनफोकस ने आज अपने स्मार्टफोंस, टैबलेट और LED टीवी की बड़ी रेंज लॉन्च की है. कंपनी ने आप अपने चार स्मार्टफोंस M812, M808, M550-3D और M370.
अमेरिका की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने आज भारत में अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं. इनमें स्मार्टफोंस से लेकर LED टीवी भी शामिल हैं. बता दें कि आज दिल्ली में हुए अपने एक इवेंट में आज इनफोकस ने अपने नए चार स्मार्टफोंस M812, M808, M550-3D और M370 के साथ 7-UHD और FHD/HD LED टीवी और एक 2 इन 1 टैबलेट के साथ तीन फीचर फोंस भी लॉन्च किये हैं. इन स्मार्टफोंस की कीमत Rs. 6,000 से Rs. 20,000 की रेंज में आती है.
बता दें कि अगर इस इवेंट में लॉन्च हुए सबसे बढ़िया स्मार्टफ़ोन पर नज़र डालें तो कहना होगा कि यहाँ सबसे बढ़िया लॉन्च M550-3D स्मार्टफ़ोन है. यह ‘नेकेड ऑय 3D तकनीक’ के साथ आया है. इसके माध्यम से आप 3D कंटेंट को बिना 3D चश्मों के भी देख सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 1.7GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है जिसे 2GB रैम से कपल किया गया है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है. इसके साथ ही अगर बात करें दुसरे स्मार्टफोंस की तो M812 और M808 कंपनी की मेटल रेंज से सम्बन्ध रखते हैं, या ऐसा भी कहा सकता है कि कंपनी ने इन्हें अपनी मेटल रेंज में उतारा है.
अगर M812 के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में एनोडाइस्ड एल्युमीनियम यूनीबॉडी के साथ उतारा गया है इसके साथ ही इसमें 2.5GHz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ बाज़ार में उतारा गया है.
M808 में एक बढ़िया कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का HDR कैमरा दिया गया है. जो कि कंपनी के अनुसार बेहतर फोटो लेने के सक्षम है. आइये अब बात करते हैं आखिरी लॉन्च हुए फ़ोन की तो इस स्मार्टफ़ोन M370 में 1.1GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि इनफोकस ने टीवी भी लॉन्च किये हैं तो बात करते हैं अल्ट्रा एचडी, फुल एचडी, और एचडी LED टीवी पर जो 70, 60 और 50-इंच के साइज़ में लॉन्च किये गए हैं. इसके साथ ही इनफोकस ने एक 2 इन 1 हाइब्रिड टैबलेट भी लॉन्च किया है, जो 10.6-इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसके साथ एक मैग्नेटिक कीबोर्ड भी है. कंपनी ने तीन नए फीचर फोंस भी लॉन्च किये हैं. जो इस प्रकार हैं, इनफोकस F110, F120, और F135 जिनका डिस्प्ले साइज़ 1.77, 2.4 और 2.8-इंच है.