इनफोकस बिंगो 21 स्मार्टफ़ोन की कीमत में कटौती
अब यह फ़ोन Rs. 4,999 की कीमत में मिल रहा है.
इनफोकस ने इस साल फ़रवरी में बाज़ार में अपना नया फ़ोन बिंगो 21 पेश किया था. लॉन्च के समय इस फ़ोन की कीमत Rs. 5,499 थी. अब यह फ़ोन Rs. 4,999 की कीमत में मिल रहा है, इस फ़ोन पर Rs. 500 का डिस्काउंट मिल रहा है. इस फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील पर सेल के लिए उपलब्ध है. यह फ़ोन ब्लू, ऑरेंज और फैशन वाइट रंग में उपलब्ध है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इनफोकस बिंगो 21 स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. इसमें 1.5GHz क्वाड-कोर Spreadtrum SC9830 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. यह डिवाइस एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है. फ्रंट में इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इस फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन में 2300mAh की बैटरी भी दी गई है. इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, 2G/3G, GPS/AGPS, माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं, यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसका साइज़ 136.8 x 67 x 10.82 mm है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस