इनफोकस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन बिंगो 20 Rs. 5,749 की कीमत में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत के साथ लिस्ट है. और कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा भी करने वाली है.
इनफोकस बिंगो 20 ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला फ़ोन है. साथ ही बता दें कि यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA 480×854 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले On-Cell टेक्नोलॉजी के साथ दी गई है. फ़ोन में 1.5GHz का क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9830 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 1GB रैम भी मिल रही है.
फ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है साथ ही आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5: First Impression Video
अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट के साथ, वाई-फाई, ब्लूटूथ, FM रेडियो, GPS और माइक्रो-USB दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 2300mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.
इससे पहले कंपनी ने अपना BINGO 21 पेश किया था. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,499 रखी है. अगर इनफोकस BINGO 21 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इनफोकस BINGO 21 स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. रियर कैमरा ऑटो-फोकस से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 पर आधारित है. इसमें 2300mAh की बैटरी से लैस है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है.
इसे भी देखें: पैनासोनिक T50 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4.5-इंच की डिस्प्ले से लैस, कीमत Rs. 4,990
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन की दूसरी सेल होगी 16 मार्च को