Infocus A2 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 5,199

Updated on 02-Feb-2018
HIGHLIGHTS

Infocus A2 के साथ रिलायंस जियो का 30GB डाटा फ्री मिल रहा है.

Infocus A2 को भारत में लॉन्च किया गया है. भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत Rs. 5199 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है. 

फ्लिपकार्ट पर ऑफर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

कंपनी इस फ़ोन के साथ रिलायंस जियो का 30GB डाटा भी फ्री दे रही है और इसके साथ मोबिक्विक वॉलेट के तरफ से Rs.300 का कैशबैक भी मिल रहा है. जिसके बाद इस फ़ोन की कीमत सिर्फ Rs. 4,899 रह जाती है. यह ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड रंग में पेश किया गया है. यह रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने इससे पहले भारतीय बाज़ार में Infocus Vision 3 को पेश किया था.

Infocus A2 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है. 

इस डिवाइस में 1.30GHz स्प्रेडट्रम SC9832 क्वाड-कोर प्रोसेसर माली 400 MP2 GPU के साथ दिया गया है. यह फ़ोन 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 5MP के फ्रंट और रियर कैमरे से लैस है. दोनों कैमरों के साथ कंपनी ने LED फ़्लैश दी है. फ़ोन में एंड्राइड 7.0 पर आधारित 360UI मिलता है. इसमें 2400mAh की बैटरी भी मौजूद है. 

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, FM रेडियो, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफ़ोन जैक दिया गया है. इसका आकार 143.9 x 71.7 x 8.9 mm है.

Connect On :