Flipkart पर इस समय Flipkart Big Bachat Days Sale का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, अलग अलग प्रोडक्ट खरीदने पर आपको अलग अलग बेनेफिट और ऑफर मिलने वाला है, लेकिन अगर आप Infinix Zero Flip 5G को खरीदना चाहते हैं तो यह इस समय आपको आधे दाम में मिल सकता है। असल में इस फोन की कीमत 79,999 रुपये के आसपास है, लेकिन आप इसे इस समय केवल और केवल 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे लेकर Flipkart पर एक बैनर भी चल रहा है, जिसे आप यहाँ देख सकते हैं।
अगर आप Infinix के इस मुड़ने वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस समय यह Flipkart पर बेहद ही सस्ते में मिल रहा है, इसके अलावा यह सेल चलने तक आपको इसी प्राइस में मिलता भी रहने वाला है। इस फोन को आप इस समय फ्लिपकार्ट पर 44,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह फोन का 8GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल है। आइए अब समझते हैं पूरी डील।
असल में इस समय infinix ZERO Flip 5G स्मार्टफोन का लिस्टिंग प्राइस Flipkart पर 49,999 रुपये के आसपास नजर या रहा है। हालांकि, इस प्राइस पर Flipkart Axis Bank Credit Card की ओर से आपको 5% का Unlimited Cashback दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको किसी भी Debit या Credit Card से पेमेंट करने पर 5000 रुपये का ऑफ भी मिल रहा है। हालांकि, फोन पर पहले ही आपको 30000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप फोन को केवल और केवल 44,999 रुपये की कीमत में सभी डिस्काउंट के बाद खरीद सकते हैं। फोन पर अच्छा खासा एक्सचेंज भी मिल रहा है। आप लगभग लगभग 48,850 रुपये की बचत कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होना जरूरी है।
सबसे पहले तो यह एक मुड़ने वाला फ्लिप फोन है, और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इस फोन में एक 6.9-इंच की AMOLED HD+ डिस्प्ले मिलती है, हालांकि, फोन में आपको एक 3.64-इंच का कवर डिस्प्ले भी मिलता है, यह भी एक AMOLED पैनल है। इस फोन में Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम के साथ साथ 512GB की स्टॉरिज भी आपको दी जा रही है।
इंफीनिक्स के मुड़ने वाले फोन के कैमरा को देखते हैं तो इस फोन में तीन 50MP के कैमरा देखने को मिलते हैं। जिसमें एक 50MP का डुअल रियर कैमरा है, और एक 50MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी फोन में मिलता है। इसके अअलावा इस फोन में एक 70W की फास्ट चार्जिंग से लैस 4720mAh की बैटरी भी मिलती है।