Infinix Zero 5 स्मार्टफोन 22 नवम्बर से सेल के लिए खासतौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स में आता है.
Infinix Mobile ने आज भारत में अपना फ्लैगशिप डिवाइस Zero 5 लॉन्च किया है. यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा और 6GB रैम के साथ आता है और इसकी कीमत Rs. 20,000 है. इस डिवाइस के बैक पर 12MP और 13MP का कैमरा सेटअप मौजूद होगा. प्राइमरी 12MP Sony IMX386 सेंसर 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज़ का है, वहीं सेकेंडरी सेंसर Samsung S5KM3 है जो 1 माइक्रोन पिक्सल साइज़ के साथ आता है. सेकेंडरी सेंसर में टेलीफ़ोटो लेंस और f/2.6 अपर्चर के साथ आता है, जिसके ज़रिए ऑप्टिकल ज़ूम और पोर्ट्रेट शॉट्स प्रोड्यूस किए जाते हैं.
Zero 5 का 6/64GB वेरिएंट Rs. 17,999 की कीमत में बिकेगा, वहीं इस डिवाइस का 6/128GB Zero 5 Pro वेरिएंट Rs. 19,999 की कीमत में उपलब्ध होगा. यह फोन 22 नवम्बर से खासतौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो जाएगा.
Infinix Zero 5 में 5.98 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जो 1080p के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसे 2.5D कर्व्ड गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. इस डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है जो Samsung S5K3P8 सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. इस डिवाइस का वज़न 200 ग्राम के अंदर ही है.
इसके अलावा, इस फोन में 4350 mah की बैटरी दी गई है जो USB टाइप-C पोर्ट द्वारा चार्ज होती है. इस डिवाइस में मीडियाटेक हेलिओ P25 चिपसेट मौजूद है. साथ ही इस स्मार्टफोन में दो सिम स्लॉट्स और एक डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट मौजूद है.
Infinix Zero 5 के साथ ही कंपनी ने Infinix Quiet 2 और Quiet X नोइज़ कैन्सलिंग हेडफोंस लॉन्च किए हैं. इन हेडफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 2,499 और Rs. 6,999 है.