Infinix Zero 30 5G: Infinix के latest Smartphone की पहली सेल आज, देखें Price in India

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Infinix Zero 30 5G Legan Leather Back Sale in India आज है।

यहाँ आप Infinix Zero 30 5G Price in india और Infinix Zero 30 5G specifications देख सकते हैं।

Infinix Zero 30 5G में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर और 12GB तक की रैम मिलती है।

अभी कुछ दिन पहले ही भारत में Infinix Zero 30 5G launch हुआ था। अब आज Infinix Zero 30 5G Sale in India है। यह स्मार्टफोन कुछ पावरफुल फीचर्स के साथ आने वाले धमाकेदार स्मार्टफोन है। इसमें ग्राहकों को दमदार Dimensity 8020 Processor मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम सपोर्ट भी है।

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs BSNL: 30 दिनों की वैलिडिटी में कौन दे रहा सबसे अधिक फायदे? देखें डिटेल्स

Infinix Zero 30 5G Price in India एण्ड अन्य डिटेल्स

Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन को भारत में दो अलग अलग मॉडल्स में पेश किया गया है। Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन के पहले मॉडल को 8GB रैम के साथ 23999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके अलावा Infinix Zero 30 5G के 12GB रैम मॉडल को खरीदार 256GB स्टॉरिज के साथ मात्र 24999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन इस समय Golden Hour और Rome Green कलर ऑप्शन में Flipkart पर सेल के लिए 12PM पर आने वाला है।

अगर आपके पास Axis Bank Credit Card है तो आपको बता देते है कि आप फोन के किसी भी मॉडल की खरीद पर 2000 रुपये की बचत कर सकते हैं। हालांकि अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके नए फोन को खरीदते हैं तो आपको लगभग 23,050 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि आप फोन को No Cost EMI के साथ भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Infinix Zero 30 5G: Infinix के latest Smartphone की पहली सेल आज, देखें Price in India

Infinix Zero 30 5G Specifications

Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है, इसके अलावा इसमें XOS 13 की लेयर है। फोन में दो सिम सपोर्ट भी आपको मिल रहा है। Infinix Zero 30 5G Display को देखें तो इस फोन में एक 6.78-इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में Dimensity 8020 प्रोसेसर भी मिलता है।

Infinix Zero 30 5G Camera को देखें तो यह स्मार्टफोन एक 108MP कैमरा से लैस है। फोन में एक 13MP का वाइड ऐंगल कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 2MP का अन्य कैमरा भी है। फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह बेहद ही दमदार चार्जिंग सपोर्ट के साथ केवल 30 मिनट के भीतर ही 80% तक चार्ज हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi 13T Pro: Specifications और Image Leaked, जल्द होने वाला है लॉन्च

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :