50MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Infinix का धमाका फोन, Redmi-Realme को दे रहा पटखनी

50MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Infinix का धमाका फोन, Redmi-Realme को दे रहा पटखनी
HIGHLIGHTS

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने इंडिया के बाजार में अपने Infinix Zero 30 5G (Launched In India) को लॉन्च कर दिया है।

Infinix Zero 30 5G Camera, Infinix Zero 30 5G Performance के मामले में एक दमदार स्मार्टफोन है।

इसी कारण ऐसा कहा जा रहा है कि Infinix Zero 30 5G Realme-Redmi के फोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है?

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने इंडिया के बाजार में अपने Infinix Zero 30 5G (Launched In India) को लॉन्च कर दिया है। Infinix Zero 30 5G Camera, Infinix Zero 30 5G Performance के मामले में एक दमदार स्मार्टफोन है। इसी कारण ऐसा कहा जा रहा है कि Infinix Zero 30 5G Realme-Redmi के फोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है? इतना ही नहीं, Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो 50MP सेल्फ़ी कैमरा और 144hz AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Hearmo Hearfit RS SE: क्लासी लुक के साथ जबरदस्त फीचर से लबालब भरी एक सस्ती स्मार्टवॉच

Infinix Zero 30 5G कैमरा के बारे में चर्चा करें तो इस फोन में एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा है। Infinix Zero 30 5G में MediaTek Processor दिया गया है। Infinix Zero 30 5G को इस समय प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। कंपनी फो के साथ कई बैंक कार्ड्स पर No-Cost EMI दे रहा है। 

infinix zero 30 5g price in india

Infinix Zero 30 5G Price in India and offer

Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन को दो अलग अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आप इसे Rome Green और Golden Hour कलर में ले सकते हैं। इतना ही नहीं, Infinix Zero 30 5G पर कई डिस्काउंट एण्ड ऑफर दिए जा रहे हैं। फोन पर Axis Bank Card की ओर से 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा 2000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट भी इसी बैंक की ओर से दिया जा रहा है। 

Infinix Zero 30 5G price In India को देखें तो 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 23999 रुपये में खरीद जा सकता है। इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल का प्राइस 24999 रुपये है। दोनों ही मॉडल पर आपको बैंक ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत 2000 रुपये कम हो जाती है। 

यह भी पढ़ें: Vivo V29 5G India Launching: 50MP धांसू कैमरा और 4600mAh बैटरी के साथ आएगा ये फोन

Infinix Zero 30 5G specifications

Infinix Zero 30 5G specifications को देखें तो फोन में एक 6.78-इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन में एक Curved AMOLED डिस्प्ले है जो Gorilla Glass 5 के साथ आती है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इतना ही नहीं, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर है। Infinix Zero 30 5G specifications के साथ ही processor को भी देखें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 8020 6nm प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टॉरिज है। 

infinix zero 30 5g specifications

Infinix Zero 30 5G Camera के बारे में चर्चा करते हुए बता दें कि इस फोन में एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आता है। फोन में एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है, इसके अलावा फोन में क्वाड LED फ्लैश भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: Amazon India पर दिखा Honor के नए 5G स्मार्टफोन का स्वैग, Redmi-Realme को देगा कड़ी टक्कर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo