108MP कैमरा और 16GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Infinix Zero 30 4G, देखें इसके दमदार फीचर और कीमत

Updated on 26-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Infinix ने इंडोनेशिया में Zero 30 लाइनअप में एक नए डिवाइस Infinix Zero 30 4G की घोषणा की है।

Zero 30 4G में इसके 5G काउन्टरपार्ट की तरह AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले को बरकरार रखा गया है।

Infinix के नए लॉन्च हुए 4G स्मार्टफोन की कीमत इंडोनेशिया में IDR 2,899,000 (लगभग Rs 15,200) रखी गई है।

Infinix ने पिछले महीने भारत में Zero 30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब ब्रांड ने इंडोनेशिया में Zero 30 लाइनअप में एक नए डिवाइस की घोषणा की है। यह नया स्मार्टफोन Infinix Zero 30 4G है। यह लेटेस्ट पेशकश Zero 30 5G का एक टोन्ड-डाउन वेरिएंट है। इन दोनों डिवाइसेज़ के बीच कई अंतर हैं। आइए देखते हैं यह स्मार्टफोन क्या-क्या ऑफर करता है। 

यह भी पढ़ें: भारत में Rs 30,000 के अंदर खरीदें ये Best 5G स्मार्टफोन्स, लिस्ट में Samsung, iQOO, OnePlus के फोन शामिल

Infinix Zero 30 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Zero 30 4G में इसके 5G काउन्टरपार्ट की तरह AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले को बरकरार रखा गया है। यह हैंडसेट 6.78-इंच सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल स्क्रीन के साथ आता है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 920 निट्स पीक ब्राइटनेस और इंटीग्रेटेड फिंगपरिन्ट स्कैनर ऑफर करती है। हालांकि, रिफ्रेश रेट को 144Hz से घटाकर 120Hz कर दिया गया है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP54-रेटेड भी है।

इमेजिंग के लिए इस नए फोन के बैक पैनल पर एक रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें 108MP मेन सेंसर और 2MP के दो अन्य लेंस शामिल हैं। वहीं सामने की तरफ इसमें 50MP सेल्फी स्नैपर मिल रहा है जो 30fps पर 2K वीडियोज़ रिकार्ड कर सकता है। 

Zero 30 4G Camera
Zero 30 4G Pearl White

इसके अलावा Infinix Zero 30 मीडियाटेक हीलिओ G99 प्रोसेसर से लैस है। यह 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम तकनीक और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। इस डिवाइस में हीट डिसिपेशन के लिए लिक्विड कूलिंग चैम्बर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी पर चलता है जिसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें: केवल 999 रुपये में लॉन्च हुआ UPI Support वाला Nokia 105 Classic Phone, मिलेंगे ये खास फीचर

Infinix Zero 30 4G की कीमत और उपलब्धता

Infinix के नए लॉन्च हुए 4G स्मार्टफोन की कीमत इंडोनेशिया में IDR 2,899,000 (लगभग Rs 15,200) रखी गई है। यह डिवाइस सनसेट गोल्ड, मिस्टी ग्रीन और पर्ली व्हाइट कलर ऑप्शंस में आता है। यह इंडोनेशिया में 27 अक्टूबर यानि कल से Lazada वेबसाइट के जरिए सेल में जाएगा।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :