Infinix मिड-रेंज में Stylus के साथ इसी सप्ताह लॉन्च करेगा अपना नया स्मार्टफोन
Inifnix अपने अगले स्मार्टफोन के तौर पर एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जो Stylus के साथ मिड-रेंज में आयेगा। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसे Stylus के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
Infinix की ओर से इसी सप्ताह, ऐसा भी कहा जा सकता है कि 26 नवम्बर को अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर अपने अगले और आगामी स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाने वाला है। डिजिट हिंदी को मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन को मिड-रेंज के साथ साथ एक Stylus के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसका मतलब है कि इस मोबाइल फोन के साथ आपको सैमसंग की ही तरह एक पेन मिलने वाला है। जिसे आप पेटिंग, डूडलिंग, मैथ्स की गणना और हैण्डराइटिंग रिकग्निशन कर सकते हैं।
Infinix पिछले कुछ समय से कुछ बेस्ट फोंस को लॉन्च करता जा रहा है, इसके अलावा यह एक अच्छी बात है कि यह कम कीमत में आपको नए नए फीचर्स और इनोवेशन के साथ फोंस उपलब्ध करा रहा है। हालाँकि अब कंपनी ने कुछ अन्य ही करने पर विचार किया है, आपको बता दें कि हमें मिली जानकारी के अनुसार इसी सप्ताह Infinix की ओर से एक बढ़िया स्पेक्स और फीचर्स वाले स्मार्टफोन को मिड-रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा इस डिवाइस की सबसे खास बात इसका स्टाइलस होने वाला है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस एक पेन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। यह कंपनी का इस तरह के फीचर्स के साथ पहला स्मार्टफोन भी होने वाला है। इसके अलावा इनफिनिक्स इसे कुछ प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रहा है।
हमें यह भी जानकारी मिली है कि इस मोबाइल फोन को कंपनी की ओर से 26 नवम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। अगर हम कुछ पिछले स्मार्टफोंस की चर्चा करें तो अभी हाल ही में Rs 6,000 की कीमत के अंदर कंपनी ने अपने स्मार्ट 2 मोबाइल फोन को लॉन्च किया था, इसके अलावा कंपनी ने अपने एक नोट 5 मोबाइल फोन को एंड्राइड वन प्लेटफार्म पर लॉन्च किया था। जो मिड-रेंज में ही एक बढ़िया स्मार्टफोन कहा जा सकता है, इसके अलावा Infinix Hot S3x मोबाइल फोन को भी अभी पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है। इस देखकर यह भी लग रहा है कि कंपनी बहुत कम समय में अपने कई स्मार्टफोंस को बाजार में ला चुकी है, और एक नई दिशा में एक नया प्रयास करने जा रही है। अभी तक हमारे पास अन्य फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन इस तस्वीर को देखकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि नौच डिस्प्ले नहीं होने वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile