Infinix ने भारत में अपने लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। वह स्मार्टफोन Infinix Smart 8 HD है जो 7000 रुपए के अंदर लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी इस हैंडसेट को 8 दिसंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है।
पिछला स्मार्टफोन Infinix Smart 7 HD भारत में 5,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था। इसके आने वाले उत्तराधिकारी की कीमत भी लगभग एक जैसी होने की उम्मीद है। ब्रांड का दावा है कि पिछली जनरेशन की तुलना में Smart 8 HD महत्वपूर्ण अपग्रेड्स के साथ लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ें: Redmi K70 Series: 29 नवंबर को धमाकेदार एंट्री मारेंगे Redmi के तीन नए फोन, देखें डिटेल्स
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ में अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले स्पेक्स और डिजाइन की पुष्टि कर दी है। लुक्स में यह डिवाइस एक नया डिजाइन लेकर आ सकता है। यह चार कलर ऑप्शंस क्रिस्टल ग्रीन, गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक में आएगा। फोन के बैक पर एक स्क्वायर कैमरा आइलैंड है जिसमें तीन कैमरा रिंग्स दिए गए हैं। उनमें से एक के चारों तरफ रिंग लाइट दी गई है। हालांकि, Smart 7 HD के कैमरा मॉड्यूल पर दो कैमरा रिंग और एक कैपसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फ्रन्ट की बात करें तो Smart 8 HD में सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। जबकि पिछले स्मार्टफोन में एक वॉटर-ड्रॉप नॉच मिलता है।
यह भी पढ़ें: Airtel ने Unlimited कॉलिंग और 5G डेटा के साथ लॉन्च किया New Affordable Plan, 3 महीने तक Free मिलेगा Netflix
डिजाइन के अलावा Infinix ने Smart 8 HD के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। हालांकि, डिस्प्ले अब भी काफी मिलती-जुलती है। दोनों स्मार्टफोन्स में 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो 720 x 1612 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Smart 8 HD को लेकर अब तक यही जानकारी सामने आई है। उम्मीद है कि लॉन्च नजदीक आते-आते कंपनी इस स्मार्टफोन के बारे में और अधिक डिटेल्स का खुलासा करेगा। अधिक अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।