Infinix 28 अप्रैल को पेश करेगा एक नया फोन, ड्यूल कैमरा के अलावा कुछ ऐसे होंगे स्पेक्स

Updated on 18-Apr-2023
HIGHLIGHTS

Infinix Smart 7 HD में 6.6 इंच डिस्प्ले मिलेगी

5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा Infinix का अपकमिंग फोन

देखें कैसा होगा Infinix का यह फोन

Infinx भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयर है। अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Smart 7 HD होगा जिसे 28 अप्रैल को पेश किया जाएगा और यह पिछले साल आए Smart 6 HD की जगह लेगा। डिवाइस Smart 7 का निचला वर्जन हो सकता है जिसे इस साल फरवरी में पेश किया गया था। लॉन्च से पहले ब्रांड ने स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेक्स शेयर किये हैं, चलिए देखते हैं इन्हें:

Infinix Smart 7 HD में 6.6 इंच डिस्प्ले मिलेगी जिसे वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले और HD रेज़ोल्यूशन दिया जाएगा। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर वेव डिजाइन और स्क्वायरिश कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें दो रिंग के अंदर दो कैमरा सेन्सर और एक LED फ़्लैश होगी। इसके साथ ही फिंगरप्रिन्ट सेन्सर को भी रखा जाएगा। स्मार्टफोन ग्रीन और ब्लू रंगों में आ सकता है। 

Infinix Smart 7 HD में 5,000mAh की बैटरी मिलने की पुष्टि हुई है और इसे 4GB रैम व 64GB स्टॉरिज दिया जाएगा। अभी डिवाइस से जुड़ी कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन येह एक बजट फोन हो सकता है। 

Infinix 19 अप्रैल को भारत में InBook Y1 Plus Neo लैपटॉप भी लॉन्च करने वाला है जो 1.6 इंच डिस्प्ले, ड्यूल 2W स्पीकर, 45W टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट आदि के साथ आएगा और इसकी कीमत 25,000 रुपये के अंदर होगी। 

नोट: फीचर्ड इमेज Infinix Smart 7 की है।  

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :