अभी इसी साल की शुरुआत में Infinix की ओर से इंडिया के मार्किट में कंपनी का Infinix Smart 6 लॉन्च किया गया था। यह फोन बेहद ही बढ़िया स्पेक्स के साथ किफायती दाम में पेश किया गया था। इस फोन में आपको एक 6.6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले, 5000mAh क्षमता की बैटरी और एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया था। हालांकि अब एक नई जानकारी Infinix की इसी पीढ़ी के नए फोन की ओर इशारा कर रही है। आपको बता देते है कि Flipkart की एक लिस्टिंग से जानकारी मिल रही है कि कंपनी की ओर से एक नया स्मार्टफोन इंडिया के मार्किट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को इंडिया के मार्किट में Infinix Smart 6 Plus के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह Infinix Smart 6 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन होने वाला है।
यह भी पढ़ें: FASTRACK का नया स्मार्टवॉच Reflex Play 1.3 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में किया गया लॉन्च, देखें कीमत
अभी हाल ही में, Flipkart की एक लिस्टिंग से जानकारी मिल रही है कि Infinix Smart 6 Plus को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसके स्पेक्स भी सामने आए हैं। यहाँ आपको बता देते है कि माइक्रोसाइट की अगर मानें तो इस फोन को 29 जुलाई को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह सेल के लिए भी मात्र Flipkart पर ही उपलब्ध होगा।
Flipkart पर इस फोन के डिजाइन से भी पर्दा उठा है। इस फोन की टीज़र इमेज दिखाती है कि Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन में आपको एक वाटरड्रॉप नॉच मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में डुअल फ्रन्ट फ्लैश भी नजर आएंगी। इतना ही नहीं, फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है, जिसे फोन में आप रेकटंगुलर मॉड्यूल में देख सकते हैं। फोन में एक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी होने वाला है, जो फोन के बैक पर ही आपको नजर आएगा। हालांकि इतना कहा जा सकता है कि फोन के डिजाइन अच्छा है और यह आपको एक प्रीमियम फ़ील भी देता है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला दुनिया का सबसे धांसू फोन, इस दिन होगा लॉन्च, देखें डिजाइन कैसा होगा
अगर स्पेक्स आदि की बात की जाए तो आपको बता देते है कि Infinix Smart 6 Plus में एक 6.82-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जो HD+ डिस्प्ले है, यह एक वाटरड्रॉप नॉच से भी लैस है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिल रही है। इस फोन में आपको 64GB स्टॉरिज के साथ 6GB तक की रैम मिल रही है, जिसमें 3GB वर्चुअल रैम भी शामिल है।
प्रोसेसर आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन में आपको कौन सा प्रोसेसर और कैसे कैमरा मिलने वाले हैं, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है, जो Infinix Smart 6 की तरह ही सस्ता हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 50 रुपये की कीमत के अंदर BSNL लाया एक धांसू रिचार्ज प्लान, Jio-Airtel-Vi भी देखते रह गए
नोट" सभी इमेज काल्पनिक हैं!