आजकल स्मार्टफोन हर व्यक्ति की बेसिक ज़रूरत है और जैसे-जैसे फोंस में फीचर्स बढ़ रहे हैं वैसे ही इनकी कीमतें भी तेज़ी से बढ़ रही हैं। हालांकि कुछ कंपनी बजट रेंज में भी बेहतरीन फोंस पेश कर रही हैं जो एक से एक फीचर्स ऑफर करते हैं। अब अगर बात करें Infinix (इंफिनिक्स) के Smart 5A की जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है तो यह फोन कई खास फीचर्स के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि इसकी 5000mAh की बैटरी आपको दो दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इस फोन की कीमत Rs 7,999 है और 9 अगस्त को इसे पहली दफा सेल किया गया है। इसे भी पढ़ें: Infinix Smart 5A (इंफिनिक्स स्मार्ट 5A) रिव्यू
Infinix Smart 5A कैमरा
Infinix Smart 5A (इंफिनिक्स स्मार्ट 5A) में 8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डेप्थ कैमरा के साथ फोन में ट्रिपल LED (एलईडी) फ्लैश, ऑटो-सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह, पिक्चर मोड और एआई 3D ब्यूटी मोड जैसे विकल्प दिए गए हैं। इसे भी पढ़ें: Best Android Tricks! यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं जो बढ़ा देंगे फोन की 4G Speed
Infinix Smart 5A (इंफिनिक्स स्मार्ट 5A) में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है और यह 2GB रैम व 32GB स्टोरेज से लैस है। आप डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं।