Infinix इंडिया के बाजार में अपने Infinix Note 50x 5G स्मार्टफोन को 27 मार्च को लॉन्च करने जा रहा है। फोन के बारे में कंपनी ने बहुत सी डिटेल्स पहले ही दे दी हैं। फोन के प्रोसेसर के बारे में पहले ही सब जानते हैं। इसके अलावा इसके बैटरी अन्य कई स्पेक्स की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब कंपनी ने इस फोन के प्राइस को रिवील कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Infinix के इस फोन को कंपनी 12000 रुपये के अंदर लॉन्च करने वाली है। इसका मतलब है कि कम कीमत में आपको एक अच्छे स्पेक्स वाला 5G Phone जल्द ही मिलने वाला है।
इसके पहले हम हम आपको Infinix Note 50x 5G स्मार्टफोन के स्पेक्स और मुख्य फीचर्स के बारे में बताना शुरू करें। आइए जानते है कि इस फोन को किस प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। असल में ऐसा माना ज रहा है कि इस फोन को 12000 रुपये के अंदर की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
इस प्राइस रेंज में यह फोन एक बेहतरीन प्रतिद्वंदी के तौर पर खड़ा हो सकता है। फोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर मिल रहा है, यह आपको बेहतरीन और स्मूद परफॉरमेंस दे सकता है, इसके अलावा फोन में आपको 90fps Gaming का सपोर्ट भी मिलता है। Infinix ने ऐसा भी कहा है कि इस प्राइस रेंज में आपको यह फीचर कम ही देखने को मिलने वाला है। यहाँ एक बात ध्यान देने वाली यह भी है कि इस प्राइस में लॉन्च ऑफर भी हो सकते हैं।
Infinixके स्मार्टफोन में आपको एक 5500mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा फोन में 10W की रीवर्स वाइर्ड चार्जिंग क्षमता भी मिलने वाली है। फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलने के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसके अलावा बैटरी में आपको 2300 चार्ज साइकिल भी मिलते हैं। इस फोन में आपको Bypass चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। यह फीचर आपको अभी तक के लिए कुछ हाई-एंड फोन्स में देखने को मिलता है। इससे फोन में गेमिंग के दौरान सीधा ही चार्जर से बिजली मिलती है, इसके लिए आपको फोन की बैटरी की जरूरत नहीं है।
कैमरा आदि को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता हिय,। जो 4K रिकॉर्डिंग के साथ आता है। इसके साथ साथ फोन में आपको MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिलता है। इस फोन में आपको IP64 रेटिंग भी मिलती है। फोन को अलग अलग तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाने वाला है। फोन में आपको तीन अलग अलग कलर मिलने वाले हैं। आप इसे Sea Breeze Green (Vegan Leather Finish), Enchanted Purple और Titanium Grey Color में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा फोन में आपको XOS 15 के साथ साथ कई AI फीचर भी मिलने वाले हैं। फोन में आपको Folax Voice Assistant मिलता है।
यह भी पढ़ें: OPPO ने लॉन्च किया अपना ‘बाहुबली फोन’ टूटने-भीगने की टेंशन खत्म, देखें क्या है प्राइस और कहाँ हो रही सेल
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!