Infinix Note 50x launched in india with 5500mah battery and so many cool features check price
Infinix Note 50x भारत में दुनिया के पहले डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग है। आइए इसके फीचर्स, भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।
इनफिनिक्स नोट 50x की कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 11,499 रुपए और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 12,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा, पहली सेल के दौरान आप ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं, जिससे Note 50x की कीमत घटकर क्रमश: 10,499 रुपए और 11,999 रुपए है।
यह फोन तीन कलर वैरिएंट्स: सी ब्रीज़ ग्रीम (वीगन लेदर फिनिश) एनचैंटेड पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 3 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Oppo F29 5G की फर्स्ट सेल शुरू, 3 पॉइंट्स में जानिए क्यों खरीदना चाहिए
डिजाइन के मामले में इनफिनिक्स नोट 50x में पतले बेजल्स और मोटे चिन हैं। इसके टॉप पर सेंटर होल-पंच स्लॉट है जिसमें सेल्फ़ी कैमरा दिया है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दायें किनारे पर दिए हैं, जबकि सिम कार्ड स्लॉट बाईं तरफ है।
इनफिनिक्स नोट 50x में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इसमें आपको 5500mAh बैटरी बैटरी मिलती है जो 45W चार्जिंग और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियर पैनल पर इस फोन में एक ऑक्टागनल ‘जेम कट’ कैमरा मॉड्यूल है जिसके अंदर 50MP डुअल कैमरों के साथ एक एक्टिव हैलो लाइटिंग और डुअल LED फ्लैश है।
इसके आलवा, कंपनी का दावा है की यह फोन 90fps पर लैग-फ्री गेमिंग अनुभव ऑफर करेगा। यह 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ भी आता है। सॉफ्टवेयर के मामले में, यह एंड्रॉइड 15-आधारित XOS 15 पर चलता है और इनफिनिक्स एआई फीचर्स जैसे एआई ऑब्जेक्ट इरेज़र, एआई इमेज कटआउट, एआईजीसी पोर्ट्रेट मोड, एआई नोट और फोलैक्स एआई वॉइस असिस्टेंट ऑफर करता है। इस फोन को 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलने की पुष्टि हो गई है।
यह भी पढ़ें: iQOO Z10’s में भी होगी 7300mAh की पावरहाउस बैटरी, क्या Vivo T4 से होगी टक्कर?