Infinix ने एकदम नए अवतार में लॉन्च किया Note 40 Pro और Note 40 Pro+: 5 पॉइंट्स में समझें खासियत

Updated on 26-Aug-2024
HIGHLIGHTS

Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ को नए अवतार में पेश कर दिया गया है।

फोन्स को नए रैसिंग एडीशन में F1 डिजाइन प्रेरणा के साथ लॉन्च किया गया है।

Infinix के यह फोन सेल के लिए 26 अगस्त को Flipkart पर उपलब्ध हैं।

Infinix की ओर से Infinix Note 40 Series Racing Edition को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन सीरीज में Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ आते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि नई सीरीज को Striking F1 Inspired Design के साथ पेश किया गया है, इस डिजाइन को BMW के कॉलेब्रशन के साथ लाया गया है।

Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ की खासियत 5 पॉइंट्स में जानें

  • Inifnix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसी कारण नए रैसिंग एडीशन और इन मॉडल्स में नजर आ सकती है।
  • नए मॉडल्स में 6.7-इंच की FHD Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
  • यह डिस्प्ले 1080×2436 पिक्सेल के साथ 1300 निट्स की ब्राइटनेस से लैस हैं।
  • स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, जो एक पावरफुल प्रोसेसर है।
  • अगर रैम को देखा जाए तो Infinix Note 40 Pro में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है।
  • वहीं Infinix Note 40 Pro+ में एक 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।
  • Inifnix Note 40 Pro में एक 5000mAH की बैटरी 45W ई चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
  • वहीं Infinix Note 40 Pro+ में एक 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की Wired Fast Charging से लैस है।
  • दोनों ही फोन्स में Cheetah X1 चिप दी गई है, जो पावर को मैनेज करती है। दोनों ही फोन्स में 20W की Wireless Charging भी मिलती है।

Infinix के फोन्स में कैसा है कैमरा?

कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि दोनों ही फोन्स में एक 108MP का कैमरा और दो 2MP का कैमरा सेन्सर मिलते हैं। दोनों ही फोन्स में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता हा। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में VC Cooling Technology भी मिलती है। दोनों में 5G के साथ साथ साथ NFC और USB Type C Port मिलता है।

Inifnix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ का प्राइस

नए Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन और Infinix Note 40 Pro+ स्मार्टफोन्स को 26 अगस्त यानि आज से ही सेल के लिए Flipkart पर लाया जा चुका है। Infinix Note 40 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 15,999 रुपये और Infinix Note 40 Pro+ के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप फोन की कीमत और कम कर सकते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :