Infinix Note 30 VIP Racing Edition को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मिलता है।
फोन में Tri-Color Light band मिलता है। इसके अलावा फोन में BMW Theme की पैकेजिंग भी मिलेगी। Infinix Note 30 VIP Racing Edition में एक 5000mAh की बैटरी है
Infinix Note 30 VIP Racing Edition को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मिलता है। जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन के स्पेक्स रेगुलर Infinix Note 30 VIP के जैसे ही हैं। दोनों ही फोन्स के बीच मात्र डिजाइन और पैकेजिंग का फर्क है। बाकी यह दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे स्पेक्स पर लॉन्च हुए हैं।
बता देते है कि Infinix की ओर से इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए BMW के साथ साझेदारी की है, इसके बाद ही फोन को इस तरह का डिजाइन मिल पाया है। फोन में Tri-Color Light band मिलता है। इसके अलावा फोन में BMW Theme की पैकेजिंग भी मिलेगी। Infinix Note 30 VIP Racing Edition में एक 5000mAh की बैटरी है, जो 68W की वाइर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Infinix Note 30 VIP Racing Edition Price और Availability
Infinix Note 30 VIP Racing Edition smartphone की कीमत ग्लोबल मार्केट में 315 डॉलर यानि लगभग 26000 रुपये के आसपास है। फोन को कुछ चुनिंदा बाजारों में ही सेल के लिए लाया जाने वाला है। अभी तक कंपनी ने रैम और स्टॉरिज मॉडल कितने होने वाले हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा इंडिया में इस फोन के लॉन्च की डिटेल्स भी सामने नहीं आई हैं।
Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन को जून में लॉन्च किया गया था, इसकी कीमत 299 डॉलर यानि लगभग 24600 रुपये के आसपास थी। फोन में 8GB रैम और 12GB रैम के अलावा 256GB स्टॉरिज मॉडल भी था।
Infinix Note 30 VIP Racing Edition specifications और feature
इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 8050 प्रोसेसर है। कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर और मैक्रो लेंस भी है। सेल्फी के लिए फोन में एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी है।
Infinix Note 30 VIP Racing Edition में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की वाइर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग पर चलती है। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज है, इस स्टॉरिज को ग्राहक 2TB तक बढ़ा सकते हैं।