Infinix Note 30 VIP Racing Edition: लॉन्च हुआ 108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला धाकड़ फोन, देखें कीमत | Tech News

Infinix Note 30 VIP Racing Edition: लॉन्च हुआ 108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला धाकड़ फोन, देखें कीमत | Tech News
HIGHLIGHTS

Infinix Note 30 VIP Racing Edition को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मिलता है।

फोन में Tri-Color Light band मिलता है। इसके अलावा फोन में BMW Theme की पैकेजिंग भी मिलेगी। Infinix Note 30 VIP Racing Edition में एक 5000mAh की बैटरी है

Infinix Note 30 VIP Racing Edition को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मिलता है। जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन के स्पेक्स रेगुलर Infinix Note 30 VIP के जैसे ही हैं। दोनों ही फोन्स के बीच मात्र डिजाइन और पैकेजिंग का फर्क है। बाकी यह दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे स्पेक्स पर लॉन्च हुए हैं। 

बता देते है कि Infinix की ओर से इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए BMW के साथ साझेदारी की है, इसके बाद ही फोन को इस तरह का डिजाइन मिल पाया है। फोन में Tri-Color Light band मिलता है। इसके अलावा फोन में BMW Theme की पैकेजिंग भी मिलेगी। Infinix Note 30 VIP Racing Edition में एक 5000mAh की बैटरी है, जो 68W की वाइर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

यह भी पढ़ें: Bharat के बाजार में धमाल मचाएगा Vivo T2 Pro 5G Smartphone, 4600mAh की मिलेगी बैटरी | High Tech

Infinix Note 30 VIP Racing Edition launched globally

Infinix Note 30 VIP Racing Edition Price और Availability

Infinix Note 30 VIP Racing Edition smartphone की कीमत ग्लोबल मार्केट में 315 डॉलर यानि लगभग 26000 रुपये के आसपास है। फोन को कुछ चुनिंदा बाजारों में ही सेल के लिए लाया जाने वाला है। अभी तक कंपनी ने रैम और स्टॉरिज मॉडल कितने होने वाले हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा इंडिया में इस फोन के लॉन्च की डिटेल्स भी सामने नहीं आई हैं। 

Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन को जून में लॉन्च किया गया था, इसकी कीमत 299 डॉलर यानि लगभग 24600 रुपये के आसपास थी। फोन में 8GB रैम और 12GB रैम के अलावा 256GB स्टॉरिज मॉडल भी था। 

Infinix Note 30 VIP Racing Edition Price and availability

यह भी पढ़ें: Moto Edge 40 Neo की भारत में इस दिन है Launching, 50MP Awesome कैमरा बना देगा दीवाना | Tech News

Infinix Note 30 VIP Racing Edition specifications और feature

इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 8050 प्रोसेसर है। कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर और मैक्रो लेंस भी है। सेल्फी के लिए फोन में एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी है। 

Infinix Note 30 VIP Racing Edition में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की वाइर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग पर चलती है। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज है, इस स्टॉरिज को ग्राहक 2TB तक बढ़ा सकते हैं। 

Infinix Note 30 VIP Racing Edition specifications

यह भी पढ़ें: iPhone 12 पर ताला! इस Country ने iPhone 12 पर लगाया Banned, वजह जानकर खुली की खुली रह जाएंगी आपकी आँखें | High Tech

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo