Infinix Note 30: Infinix का यह फोन Artificial Intelligence के साथ बनेगा सबसे यूनिक, यह नया एडिशन यूजर्स को बना देगा दीवाना
ChatGPT नवंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद बहुत तेजी से पॉप्युलर हुआ है
Infinix अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को इंटीग्रेटेड ChatGPT के साथ लॉन्च करेगा
यह स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटीग्रेटेड होने की संभावना है
ChatGPT नवंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद बहुत तेजी से पॉप्युलर हुआ है और सबसे फास्ट ऐप बनने से लेकर दुनिया में 100 मिलियन यूजर्स पर पहुँचने तक का सफर इसने सिर्फ 2 महीनों में तय कर लिया। अडवांस आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेन्स (AI) लैंगुएज मॉडल को जनता के लिए और अधिक एक्सेसिबल बनाने के लिए OpenAI ने हाल ही में एंड्रॉइड स्मार्टफोंस और आईफोंस के लिए एक फ्री ChatGPT App रोल आउट किया है।
ChatGPT ने अपनी क्षमताओं के साथ पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है लेकिन साथ ही AI के मामले में सुरक्षा को लेकर कुछ मुद्दे भी खड़े हुए। अब, एक कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को इंटीग्रेटेड ChatGPT के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: Price Cut! सैमसंग का यह प्रीमियम फोन मिल रहा सीधे 16000 रुपए सस्ता, इस ऑफर के बाद मिलेगा कौड़ियों के दाम
टिप्सटर Ice Universe के मुताबिक Infinix अपनी Note 30 सीरीज को ChatGPT से लैस वॉइस असिस्टेंट के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है। जबकि यह एक स्टैंडअलोन ऐप नहीं होगा, यह Note 30 के ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटीग्रेटेड होने की संभावना है। टिप्सटर ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें Folax नाम का ChatGPT से लैस वॉइस असिस्टेंट देखा गया है। Folax को माइक्रोफोन बटन को पुश और होल्ड करके एक्सेस किया जा सकता है।
Big news!
Infinix would be the first to integrate ChatGPT into their phones, the NOTE 30 series! While the OpenAI’s ChatGPT app has launched, embedding ChatGPT into a phone is groundbreaking. They combined ChatGPT with the voice assistant Folax, giving Siri a run for its money. pic.twitter.com/xr0Juh5kgN— ICE UNIVERSE (@UniverseIce) June 2, 2023
Infinix Note 30 स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
Infinix का यह फोन 6.78-इंच IPS LTPS FHD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इसमें 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। डिवाइस एंड्रॉइड 13-आधारित XOS 13 के साथ आ सकता है। इसके अलावा Note 30 5000mAh बैटरी और 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung के इस खास इवेंट में ये फोल्डेबल फोंस लेंगे धमाकेदार एंट्री, देखें अब तक मिली हर छोटी डिटेल…
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile