Infinix Note 30 5G पर फ्लिपकार्ट ने सीधे 3000 रुपए की छूट दी है।
एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 14,400 रुपए तक की भारी छूट पा सकेंगे।
Infinix Note 30 में आपको 6.78-इंच Full HD+ LTPS IPS डिस्प्ले मिल रही है।
अगर आप एक बजट यूजर हैं और अपने पुराने स्मार्टफोन को नए के साथ अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। Infinix ने हाल ही में अपना Note 30 5G स्मार्टफोन भारत में 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था जिसे अभी फ्लिपकार्ट पर 16% डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। यह ऑफर Note 30 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है।
Infinix Note 30 5G डिस्काउंट
Infinix के इस फोन पर ई-कॉमर्स कंपनी ने सीधे 3000 रुपए की छूट दी है जिसके बाद अभी यह 14,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं अगर आप फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं Infinix Note 30 आपको और भी सस्ते में मिल सकता है। आइए देखें कैसे…
अगर आप Infinix Note 30 के बदले अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इस ऑफर के तहत आप 14,400 रुपए तक की भारी छूट पा सकेंगे। अगर आप पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट पाने में कमियाब होते हैं तो Note 30 की कीमत और भी घटकर मात्र 599 रुपए रह जाएगी। हालांकि, इसके लिए आपको एक अच्छी कंडीशन वाले पुराने फोन की जरूरत होगी जो लगभग उसी कीमत का हो। यहाँ से खरीदें
Infinix Note 30 5G बैंक ऑफर
बैंक ऑफर में आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 10% छूट पा सकते हैं। इसी तरह HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर फ्लैट 1250 रुपए की छूट मिलेगी। वहीँ अगर आप सिटी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या EMI लेनदेन करते हैं तो तब भी आपको 10% इन्सटेन्ट डिस्काउंट मिलेगा।
Infinix Note 30 में आपको 6.78-इंच Full HD+ LTPS IPS डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए यह हैंडसेट डायमेंसिटी 6080 चिपसेट और लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर पर चलता है।
हाई-एंड मॉडल भी जल्द आ रहा सेल में
अगर आपको अपने लिए 4GB रैम और 128GB स्टोरेज कम लगता है तो आप इसके हाई-एंड वेरिएंट 8GB + 256GB मॉडल को चुन सकते हैं। हालांकि, अभी इस वर्जन की सेल शुरू नहीं हुई है लेकिन बहुत जल्द फ्लिपकार्ट इस वेरिएंट को भी खरीदने के लिए उपलब्ध कराने वाला है। इस मॉडल पर आपको 20% डिस्काउंट मिलेगा, जबकि बैंक ऑफर्स एक जैसे होंगे। कीमत के आधार पर यह 5G फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।