Infinix Note 30 5G Sale: पहली सेल में इतना सस्ता मिलेगा Infinix का 108MP AI कैमरा वाला 5G फोन, बस कुछ ही मिनटों में शुरू हो रही सेल
भारत में Infinix Note 30 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है।
Infinix का यह नया डिवाइस दो कन्फ़िगरेशंस में आता है।
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से Note 30 5G को खरीदने पर Rs 1000 का डिस्काउंट मिलेगा।
भारत में Infinix Note 30 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है। यह स्मार्टफोन ढेरों बेहतरीन फीचर्स से लैस होने के बावजूद भी Rs 14,999 की आकर्षक शुरुआती कीमत में आता है। इसलिए अगर आप Note 20 5G को खरीदने वाले हैं तो चलिए इसकी कीमत, ऑफर्स और स्पेक्स के बारे में कुछ डिटेल्स जान लेते हैं।
Infinix Note 30 5G: भारतीय कीमत और ऑफर्स
Infinix का यह नया डिवाइस दो कन्फ़िगरेशंस में आता है जिनमें से एक 4GB + 128GB और दूसरा 8GB + 256GB वेरिएंट है और इन दोनों फोंस की कीमत क्रमश: Rs 14,999 और Rs 15,999 रखी गई है। यह तीन रंगों में आता है जिनमें मैजिक ब्लू, इंटरस्टेलर ब्लू और सनसेट गोल्ड ऑप्शंस शामिल हैं।
अब बैंक ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से Note 30 5G को खरीदने पर Rs 1000 का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद आप इस फोन को क्रमश: Rs 13,999 और Rs 14,999 में खरीद सकते हैं।
Infinix Note 30 5G: स्पेसिफिकेशन्स
इस 5जी स्मार्टफोन में 6.78-इंच IPS LTPS डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और XOS 13-आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। फोन में 16MP फ्रन्ट कैमरा और बैक पर 108MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।
इसके अलावा Infinix Note 30 5G डायमेंसिटी 6080 चिपसेट और 5000mAh बैटरी से लैस है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट के अन्य फीचर्स में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Realme Intelligence Feature Disable: डेटा चोरी के आरोप के बाद Realme ने उठाया बड़ा कदम, देखें क्या रहा नतीजा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile