20 मई को लॉन्च होगा Infinix Note 12: अब तक किफ़ायती फोन के बारे में मिली ये जानकारी
20 मई को लॉन्च होगा Infinix Note 12
Infinix Note 12 में मिलेगा 50MP कैमरा
किफ़ायती कीमत में आएगा इंफिनिक्स का नया फोन
Infinix जल्द ही बाज़ार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। Infinix Note 12 कंपनी का नया किफ़ायती स्मार्टफोन होगा जो नए बॉक्सी डिज़ाइन और दिलचस्प स्पेक्स के साथ आएगा। कंपनी के मुताबिक, Infinix Note 12 में 6.7 इंच डिस्प्ले मिलेगी जो मीडियाटेक हीलियो G88 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा। फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी। स्मार्टफोन को 20 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 3 के लाइव इमेज हुई लीक, सैमसंग के इस फोन जैसा होगा नए फोल्डेबल फोन का डिज़ाइन
Infinix Note 12 ने Note 11 series की जगह ली है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। Note 12 को दो अलग-अलग वेरिएंट Note 12 और Note 12 Turbo में पेश किया जाएगा। इंफिनिक्स (Infinix) ने Marvel Studios के साथ पार्टनर्शिप की है। डिवाइस को कई कलर और मेमोरी वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
Marvel Studios के साथ साझेदारी पर Infinix India के CEO Anish Kapoor ने कहा, “हम मारवल स्टूडियो के साथ साझेदारी कर के Note 12 Series को पेश करने के लिए उत्सुक हैं। ये साझेदारी आगामी फिल्म Doctor Strange in the Multiverse of Madness के लिए है जो इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है। Doctor Strange को कई अवतार में देखा जाएगा और ठीक इसी तरह NOTE 12 Series भी कई वेरिएंट में आएगी।
Infinix Note 12 स्पेक्स
Infinix Note 12 में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले को OTT पर HD कंटैंट के लिए Widevine L1 सपोर्ट दिया जाएगा। Note 12 हीलियो G88 द्वारा संचालित होगा जबकि Note 12 Turbo को मीडियाटेक हाइपर इंजिन 2.0 गेमिंग प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा।
Note 12 में 4GB/6GB रैम (7GB/11GB तक एक्स्पेंडेबल)+ 64GB/128GB स्टोरेज मिलेगा जबकि Note 12 Turbo को 8GB रैम (13GB तक एकस्पेंडेबल)+ 128GB स्टोरेज मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Vi ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया धमाका ऑफर, मात्र 82 रुपये में लाया नया प्लान साथ हैं ये सुविधा
Infinix Note 12 में 50MP ट्रिपल कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा जो LED फ्लैश के साथ आएगा। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो टाइप-C पोर्ट के ज़रिए 33W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।