digit zero1 awards

Infinix Note 12 Pro आज पहली बार आ रहा है सेल में, देखें कहां होगी सेल

Infinix Note 12 Pro आज पहली बार आ रहा है सेल में, देखें कहां होगी सेल
HIGHLIGHTS

Infinix Note 12 Pro को Flipkart पर किया जाएगा सेल

Infinix Note 12 Pro की कीमत है 16,999 रुपये

फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे होगी सेल

Infinix ने पिछले हफ्ते भारत में अपना Infinix Note 12 Pro स्मार्टफोन 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन के मुख्य आकर्षण में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, MediaTek Helio G99 SoC, 8GB रैम और 5,000 mAh की बैटरी शामिल है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन कंपनी की नोट 12 सीरीज में शामिल होता है जिसमें नोट 12 और नोट 12 टर्बो शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को 'केबीसी 14' कंटेस्टेंट से मिले 'थग्गू के लड्डू'

Infinix Note 12 Pro कीमत और सेल की जानकारी 

Infinix Note 12 Pro सिर्फ एक स्टोरेज वैरिएंट में आता है जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। भारत में इसकी कीमत 16,999 रुपये है। रंगों के मामले में, स्मार्टफोन अल्पाइन व्हाइट, टस्कनी ब्लू और ज्वालामुखी ग्रे रंग में उपलब्ध होगा। फोन को Flipkart पर दोपहर 12 बजे से सेल के लिए लाया जाएगा। सेल ऑफर्स की बात करें तो खरीदार डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये की छूट पा सकते हैं।

infinix note 12 pro

Infinix Note 12 Pro स्पेसिफिकेशन्स 

नए लॉन्च हुए Infinix Note 12 Pro की बात करें तो यह भारत में आया पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक के नए बजट चिपसेट के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G99 SoC द्वारा संचालित है और इसके खास फीचर्स में AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग शामिल है। 

यह भी पढ़ें: साइबर एजेंसी ने अब मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर में बग के बारे में चेताया

Infinix Note 12 Pro 4G मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। G99 SoC को 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी मैक्समम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। ग्राफिक्स का काम Arm Mali G57 GPU संभाल रहा है। डिवाइस में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 60Hz है और डिवाइस को 256GB स्टॉरिज दिया गया है। 

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 108MP का मुख्य कैमरा, डेप्थ सेन्सर और एक AI लेंस मिल रहा है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। Infinix Note 12 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग मिल रही है। फोन एंड्रॉइड 12 के साथ आए XOS 10.6 पर काम करता है। अन्य फीचर्स में 5GB वर्चुअल रैम, 4D वाइब्रैशन, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सि पोर्ट, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, और ब्लूटूथ सपोर्ट मिल रहा है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo