Infinix Note 12 Pro 4G बड़ी ही शांति के साथ इस देश में हुआ लॉन्च, 5 जी वेरिएंट से ऐसे है अलग

Infinix Note 12 Pro 4G बड़ी ही शांति के साथ इस देश में हुआ लॉन्च, 5 जी वेरिएंट से ऐसे है अलग
HIGHLIGHTS

चीन में लॉन्च हुआ Infinix Note 12 Pro 4G

मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है Infinix Note 12 Pro 4G

$199.90 है Infinix Note 12 Pro 4G की कीमत

Infinix Note 12 Pro 4G बड़ी ही शांति से चीन में लॉन्च हो गया है। हाल ही में भारतीय बाजार में Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G को लॉन्च किया गया था। Infinix Note 12 Pro 4G दुनिया के पहले हैंडसेट के तौर पर आया है जो मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। 

Infinix Note 12 Pro 4G स्पेक्स 

Infinix Note 12 Pro 4G को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है जो वॉटर ड्रॉप नौच के साथ आया है। डिवाइस के बैक पर बाद सर्क्यलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें तीन सेन्सर और मल्टीपल एलईडी फ़्लैश मौजूद है। डिवाइस के किनारों पर पतले बेज़ेल्स मौजूद हैं जैसा कि Infinix Note 12 Pro 5G में देख चुके हैं। स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। हालांकि, अभी डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट का खुलासा नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें: Tecno Spark 9 भारत में हुआ लॉन्च, देखें कीमत, सेल की तारीख और सभी फीचर्स

Infinix Note 12 Pro 4G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 6nm निर्माण प्रक्रिया पर आधारित है। चिपसेट को माली-जी57 एमसी2 ग्राफिक्स प्रोसेसर, 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है, जिसे वस्तुतः 13 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ़्टवेयर-वार, डिवाइस Android 12 पर काम करता है। डिवाइस 7.8mm पतला है।

infinix note 12 4g

कैमरा विभाग में, Infinix Note 12 Pro 4G f / 1.8 के अपर्चर के साथ पीछे की तरफ 108MP का एक बड़ा प्राइमरी शूटर प्रदान करता है। मुख्य सेंसर दो 2MP माध्यमिक और तीसरे शूटर के साथ है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिल रहा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में 4जी एलटीई, डुअल-सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी हैंडसेट को चालू रखती है।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 पर मिल रहा 10000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट, देखें अब कितनी रह गई है iPhone 13 की कीमत

Infinix Note 12 Pro 4G कीमत 

Aliexpress की रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix Note 12 Pro 4G को $199.90 में पेश किया गया है जो भारतीय करंसी में Rs 16,000 में बैठती है। फोन को 18 जुलाई से 22 जुलाई तक इस कीमत में बेच जाएगा। डिवाइस को ब्लू और ग्रे कलर में पेश किया गया है। 

Infinix Note 12 5G और Note 12 Pro 5G की कीमत क्रमश: Rs 14,999 और Rs 17,999 रखी गई है। फोंस को Flipkart पर उपलब्ध कराया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo