Infinix Note 12 5G की पहली सेल आज, इस कार्ड पर मिल रहा है Rs 1,500 का डिस्काउंट

Updated on 15-Jul-2022
HIGHLIGHTS

Flipkart पर शुरू होगी Infinix Note 12 5G की सेल

Rs 1,500 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं Note 12 5G

Rs 14,999 से शुरू होती है Infinix Note 12 5G की कीमत

Infinix ने पिछले हफ्ते Note 12 5G series को पेश किया था। Note 12 5G series में दो डिवाइस Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G आते हैं। Infinix Note 12 5G को आज पहली दफा सेल में लाया जा रहा है। प्रो वेरिएंट की तरह वनीला Note 12 5G डिमेंसिटी 810 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Moto G71 5G की कीमत में हुई Rs 3,000 की भारी कटौती, देखें अब कितने में मिलेगा 5जी फोन

Note 12 5G की सेल दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी। ग्राहक एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर Rs 1,500 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart पर फोन को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर Rs 750 का डिस्काउंट मिलेगा। 

Infinix Note 12 5G सिंगल वेरिएंट 6GB + 64GB में आता है और इसकी कीमत Rs 14,999 है। 

Infinix Note 12 5G स्पेक्स

Infinix Note 12 5G में 6.7-इंच का फुल-HD+ AMOLED पैनल है जो 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गेमुट ​​को सपोर्ट करता है। एक मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट डिवाइस को चलाता है, और फोन में एक 5,000mAh की बैटरी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। Infinix Note 12 5G में 64GB स्टोरेज के साथ 512GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 6GB रैम मिल रही है, जिसे रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए 9GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 9000 रुपये के धांसू डिस्काउंट के साथ खरीदें 150W की चार्जिंग सपोर्ट और 5G की ताकत वाला ये फोन

ऑप्टिक्स की बात करें तो, Infinix Note 12 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें  50MP प्राइमरी, 2MP अल्ट्रा-वाइड और AI लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस Android 12 पर आधारित XOS 10.6 पर काम करता है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :