खास फीचर्स से लैस Infinix Zero 5 फ्लिपकार्ट पर है सेल के लिए उपलब्ध

Updated on 24-Nov-2017
By
HIGHLIGHTS

'Zero 5' (6 GB रैम और 64 GB के इंटरनल स्टोरेज वाला संस्करण) ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

चीन की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स ने गुरुवार को अपना ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन infinix 'Zero 5' 17,999 रुपये में भारतीय बाजार में लॉन्च किया. 

'Zero 5' (6 GB रैम और 64 GB के इंटरनल स्टोरेज वाला संस्करण) ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

इसके साथ ही कंपनी ने दो नॉइज-कैंसेलेशन हेडफोंस 'क्वाइट 2' और 'क्वाइट एक्स' भी लॉन्च किए.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'क्वाइट 2' की शुरुआती कीमत 1,499 रुपये और 'क्वाइट एक्स' की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है जो इस कीमत पर 24 नवंबर तक उपलब्ध होगा. 

'Zero 5' का पिछला ड्यूअल कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस के साथ है. इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपरचर एफ/2.0 है तथा यह फ्लैश के साथ है. 

इसका स्क्रीन 5.98 इंच का फुल एचडी एलटीपीएस जेडीआई डिस्प्ले है, जिसके ऊपर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है. 

यह कंपनी के नवीनतम एक्सओएस 3.0 ऑपरेटिंग स्टिम (ओएस) पर चलता है, जो एंड्रायड नूगा पर आधारित है. 

'Zero 5' में 2.6 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर हेलियो पी25 प्रोसेसर है. इसमें 4350 mAh बैटरी लगी है, जो फास्ट-चार्जिग तकनीक से लैस है. 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By