Infinix ने अपना Hot 30 5G स्मार्टफोन भारत में 14 जुलाई को लॉन्च किया था। आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरू हो रही है। इस स्मार्टफोन की कुछ खसियतें इसकी FHD+ डिस्प्ले, नया मीडियाटेक चिपसेट, 6000mAh बैटरी और IP53 रेटिंग है। आइए देखते हैं Hot 30 5G पहली सेल में आपको किस कीमत में और किन ऑफर्स के साथ मिलने वाला है।
Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन 4GB/8GB रैम वेरिएंट्स और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। इसके 4GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है और 8GB वेरिएंट 13,499 रुपए में आया है। इच्छुक ग्राहक एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर दोनों मॉडल्स पर 1000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा आप एक्सिस बैंक से 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI को भी चुन सकते हैं। यहाँ से खरीदें
यह भी पढ़ें: क्या Nothing Phone 2 की कॉपी होगा Infinix GT 10 Pro? हूबहू मिलता है डिजाइन
डिस्प्ले
Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन 6.78-इंच FHD+ रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है। यह एक LCD पैनल है जो 120Hz तक का अडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
परफॉरमेंस
Infinix Hot 30 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 के साथ XOS 13 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
कैमरा
Infinix Hot 30 5G बैक पर ड्यूल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इसमें 50MP मेन लेंस शामिल है जो 30fps पर 1440p वीडियोज़ शूट कर सकता है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर सेंटर पंच होल कटआउट में 8MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
बैटरी
Infinix Hot 30 5G में 6000mAh बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 53 घंटे का कॉलिंग टाइम, 21 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग और 31 घंटे का गेमिंग टाइम ऑफर करता है।
Infinix Hot 30 5G इस सेगमेंट में पहला फोन है जो NFC पेमेंट फीचर के साथ आया है। इसकी मदद से यूजर्स एक सिंगल टैप में पेमेंट कर सकेंगे जो आज की टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक महत्वपूर्ण बिन्दु है। इसी तरह Infinix Hot 30 की और भी कुछ बातें हैं जो इसे दूसरे डिवाइसेज से अलग बनाती हैं। ऐसे में पहली सेल के मौके पर इसे खरीदने से आपको काफी फायदा हो सकता है।