6000mAh की बैटरी के साथ Infinix का नया धांसू फोन लॉन्च, क्या है कीमत?

6000mAh की बैटरी के साथ Infinix का नया धांसू फोन लॉन्च, क्या है कीमत?
HIGHLIGHTS

Infinix के Hot 20 Play स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

Infinix Hot 20 Play, Hot 20 सीरीज का ही एक नया सदस्य कहा जा सकता है, इस सीरीज में पहले से ही Infinix Hot 20, Hot 20i और Hot 20s भी शामिल हैं।

इस फोन में एक पंच-होल एचडी+ डिस्प्ले आइए जानते है कि आखिर इस फोन में आपको क्या क्या मिल रहा है।

Infinix के Hot 20 Play स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Infinix Hot 20 Play, Hot 20 सीरीज का ही एक नया सदस्य कहा जा सकता है, इस सीरीज में पहले से ही Infinix Hot 20, Hot 20i और Hot 20s भी शामिल हैं। इस फोन में एक पंच-होल एचडी+ डिस्प्ले आइए जानते है कि आखिर इस फोन में आपको क्या क्या मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Diwali Dhamaka: Vi अपने इस प्लान में 48GB डेटा दे रहा फ्री… देखें कैसे दे रहा Reliance Jio को टक्कर

Infinix Hot 20 Play स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Infinix Hot 20 Play में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1640 × 720 पिक्सल के HD+ रिज़ॉल्यूशन वाली 6.82-इंच की IPS LCD स्क्रीन मौजूद है। प्रीइंस्टॉल्ड Android 12 OS के टॉप पर Infinix के XOS UI को दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको 4GB RAM और MediaTek Helio G37 CPU दिया जा रहा है। स्मार्टफोन के लिए स्टोरेज ऑप्शन में आपको उसी रैम के साथ 64जीबी और 128जीबी मॉडल मिल रहे हैं। इस फोन की स्टॉरिज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि फोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिल रहा है। 

infinix hot 20

फोन के इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस के पिछले हिस्से पर एक 13MP का मेन कैमरा, एक AI लेंस और एक LED फ्लैश मौजूद है। इसके अलावा आपको बता देते है कि ऑडियोफाइल्स के लिए हॉट 20 प्ले पर दो स्पीकर और एक 3.5 मिमी ऑडियो कनेक्टर हैं। इस स्मार्टफोन में 6000mh की दमदार बैटरी दी गई है। 

इसके अलावा, आपके पास 18-वाट रैपिड चार्जिंग तक पहुंच है, जिससे इस बड़ी बैटरी को आसानी से रिचार्ज करना संभव हो जाता है। आपको अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते रहने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह जल्दी चार्ज होता है। ड्यूल सिम, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर पेश किए जाने वाले कनेक्शन ऑप्शन भी फोन में दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A24 4G के स्पेक्स लॉन्च से पहले हुए लीक, कितना अलग है Galaxy A23 से?

स्मार्टफोन में बैक कवर में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर बनाया गया है। Infinix Hot 20 Play की कीमत और उपलब्धता अभी तय नहीं की गई है। यह चार रंगों में आएगा जिसे उपयोगकर्ता चुन सकते हैं: फोन रेसिंग ब्लैक, लूना ब्लू, ऑरोरा ग्रीन और फैंटेसी पर्पल आदि कलर में मिलेगा।

नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo