हीलियो A22 SoC और 5000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 12i हुआ लॉन्च

Updated on 12-Apr-2022
HIGHLIGHTS

Infinix Hot 12i की कीमत है 61,800 Naira (लगभग Rs 11,255)

मीडियाटेक हीलियो A22 SoC से लैस है Infinix Hot 12i

नाइजेरिया में लॉन्च हुआ Infinix Hot 12i

इंफिनिक्स (Infinix) ने नाइजेरिया के बाज़ार में बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 12i को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो A22 SoC, ट्रिपल कैमरा, 5000mAh बैटरी और एंडरोइड 11 (Android 11) पर काम करता है।

Infinix Hot 12i कीमत (Infinix Hot 12i Price)

Infinix Hot 12i के 2GB + 64GB मॉडल की कीमत 61,800 Naira (लगभग Rs 11,255) है। इसके अलावा, 3GB RAM + 64GB वेरिएंट को 67,000 Naira (लगभग Rs 12,199) में आया है। फोन रेसिंग ब्लैक, होरीज़न ब्लू, हेज़ ग्रीन और शेम्पेन गोल्ड कलर में आया है।

यह भी पढ़ें: 27 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi 12 Pro, जानें अनुमानित कीमत

Infinix Hot 12i स्पेक्स (Infinix Hot 12i Specs)

Infinix Hot 12i में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सल है और यह वॉटरड्रॉप नौच के साथ आई है। इसके अलावा, डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है और इसकी ब्राइटनेस 480 निट्स है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 9 5G और Redmi Note 11 स्मार्टफोंस पर मिल रहा है धाकड़ डिस्काउंट, देखें कहाँ मिलेंगे सस्ते में

फोन मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 3GB रैम व 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस को रियर-माउंटेड फिंगरइप्रिंट सेन्सर दिया गया है और फोन को फेस रिकोग्निशन दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। फोन का मुख्य सेन्सर औक्सिलरी कैमरा के पेयर के साथ आया है और इसे LED फ्लैश का साथ दिया गया है। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Google ने इन कारणों से बैन किए ये 10 जाने माने एंड्रॉयड ऐप, देखें लिस्ट

हैंडसेट एंडरोइड 11 (android 11) पर आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इसके अलावा, फोन ड्यूल-सिम, 4G, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लुटूथ 5.0, GPS, A-GPS, BeiDou, GLONASS कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आएगा। इसके अलावा, डिवाइस में माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक मिलेगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :