digit zero1 awards

पहली बार सेल में आ रहा है Infinix Hot 12 Pro, Rs 10,999 से शुरू होती है कीमत

पहली बार सेल में आ रहा है Infinix Hot 12 Pro, Rs 10,999 से शुरू होती है कीमत
HIGHLIGHTS

Rs 10,999 है Infinix Hot 12 Pro की कीमत

Infinix Hot 12 Pro को Flipkart पर किया जाएगा सेल

एंट्री-लेवल UniSoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है Infinix Hot 12 Pro

Infinix Hot 12 Pro को आज भारतीय बाजार में सेल के लिए लाया जा रहा है। याद दिला दें, लेटेस्ट स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। Infinix Hot 12 Pro कंपनी की Hot 12 series का नया फोन है जो बड़ी डिस्प्ले ऑफर करता है। स्मार्टफोन एंट्री-लेवल UniSoC प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ आया है।

यह भी पढ़ें: मेटा ने नए लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का किया परीक्षण

Infinix Hot 12 Pro कीमत और ऑफर 

Infinix Hot 12 Pro को दोपहर 12 बजे Flipkart पर सेल किया जाएगा। ग्राहक ICICI और Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। 

Infinix Hot 12 Pro के 6GB + 64GB वेरिएंट को Rs 10,999 में पेश किया गया है। स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट को Rs 11,999 में पेश किया गया है। 

infinix hot 12 pro

Infinix Hot 12 Pro स्पेक्स 

Infinix Hot 12 Pro में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी जिस पर टियरड्रॉप नौच मिलेगा। डिस्प्ले को HD+ रेज़ोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट दी  गई है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 OS और XOS 10.6 UI पर काम करता है। 

Hot 12 Pro Unisoc T616 चिपसेट पर काम करता है। डिवाइस 8 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम, 3 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: निकॉन, पैनासोनिक ने लो-एंड कॉम्पैक्ट डिजिटल कैमरा प्रोडक्शन को रोका

Hot 12 Pro में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल रही है। सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। फोन के रियर-फेसिंग कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, एक AI लेंस और एक LED फ्लैश यूनिट है। डिवाइस के बैक पैनल में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है।

Hot 12 Pro को ड्यूल सिम सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और DTS-HD सराउन्ड साउन्ड सपोर्ट मिल रहा है। डिवाइस की मोटाई 8.42mm और वज़न 191 ग्राम है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo