आज से शुरू हो रही है Infinix Hot 12 Play की पहली सेल, जानें क्या है इंट्रोडक्टरी प्राइस

आज से शुरू हो रही है Infinix Hot 12 Play की पहली सेल, जानें क्या है इंट्रोडक्टरी प्राइस
HIGHLIGHTS

बजट-सेंट्रिक स्मार्टफोन है Infinix Hot 12 Play

6000mAh बैटरी से लैस है Infinix का नया फोन

Rs 8499 की कीमत में आया है फोन

इंफिनिक्स (Infinix) ने पिछले हफ्ते ही देश में Infinix Hot 12 Play स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Hot सीरीज़ का लेटेस्ट हैंडसेट पहली बार सेल में आ रहा है। यह सेल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। Hot 12 Play बजट-सेंट्रिक स्मार्टफोन है जिसमें बड़ी डिस्प्ले डिस्प्ले मिल रही है और इसे ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन को यूनिसोक 6000mAh बैटरी के साथ लाया जाएगा। Hot 12 Play में फिंगरप्रिंट स्कैनर, फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: जल्द ही लॉन्च होगा Redmi 10 Prime Plus 5G, सामने आ रही है ये जानकारी

Infinix Hot 12 Play की कीमत और ऑफर 

Hot 12 Play के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 8499 में पेश किया गया है। ध्यान देना होगा कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है जिसे कंपनी बाद में बढ़ा भी सकती है। यहां से खरीदें

डिवाइस को RBL बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है जबकि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा, गूगल नेस्ट हब को केवल Rs 4999 और गूगल नेस्ट मिनी को Rs 1999 में खरीद सकते हैं। 

Infinix Hot 12 Play sale

Infinix Hot 12 Play स्पेक्स

Infinix Hot 12 Play में 6.82 इंच की IPS TFT टचस्क्रीन दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz और रेज़ोल्यूशन 720×1612 पिक्सल है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले मिल रही है जिसमें ड्यूल फ्लैश के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Vivo V25 Pro 5G जल्द आने वाले है ज़बरदस्त स्पेक्स के साथ, फोन खरीदने से पहले कर लें इंतज़ार

फोन के बैक पर 13MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का अतिरिक्त कैमरा और एक AI लेंस दिया गया है।

Hot 12 Play एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित XOS सॉफ्टवेयर पर काम करता है। डिवाइस Unisoc T610 प्रॉसेसर, 4GB रैम (3GB VRAM), 64GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी के साथ आया है।  

फोन में USB-C पोर्ट, 512GB स्टोरेज, डेडिकेटेड स्लॉट, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, 3.5mm हैडफोन जैक, WiFi ac और ब्लुटूथ सपोर्ट मिल रहा है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo