Xiaomi-Realme के फोंस के लिए मुसीबत बनकर 17 सितम्बर को आ रहा है बेहद सस्ता Infinix Hot 11s स्मार्टफोन, देखें टॉप फीचर

Xiaomi-Realme के फोंस के लिए मुसीबत बनकर 17 सितम्बर को आ रहा है बेहद सस्ता Infinix Hot  11s स्मार्टफोन, देखें टॉप फीचर
HIGHLIGHTS

जानकारी मिल रही है कि Infinix Hot 11s मोबाइल फोन में एक 6.82-इंच की FHD डिस्प्ले होने वाली है

Infinix Hot 11s मोबाइल फोन कम कीमत में Realme-Xiaomi के कई फोंस को कड़ी टक्कर देने वाला है

Infinix Hot 11s में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिलने वाली है

Infinix जल्द ही इंडिया में अपनी Hot Series में एक नए मोबाइल फोन यानी Infinix Hot 11s  को लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन के लिए स्टोर पेज Flipkart पर 12 सितम्बर को शुरू होने वाला है। इसके अलावा इंडिया में Inifnix Hot 11s को 17 सितम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। Flipkart पर इस मोबाइल फोन की सेल होने वाली है। हालाँकि इस मोबाइल फ़ोन को लेकर काफी जानकारी कुछ दिनों पहले ही सामने आ गई थी लेकिन हमें इसके कुछ स्पेक्स मिले हैं, जो फोन में आपको देखने कोई मिलने ही वाले हैं। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा

अगर हम कीमत की चर्चा करें इसके बारे में कुछ भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे कम कीमत में ही लाया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा सकता है कि कम कीमत में Inifnix Hot 11s Realme-Xiaomi के कई फोंस को कड़ी टक्कर देने वाला है। यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

Infinix Hot 11s में कैसे स्पेक्स होंगे

आपको बता देते है कि हमें मिली जानकारी के अनुसार इस मोबाइल फोन यानी Infinix Hot 11s में एक 6.82-इंच की FHD 90Hz Ultra Smooth Display मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको मीडियाटेक G88 प्रोसेसर भी मिलने वाला है। इस प्रोसेसर के साथ यह इंडिया में पहला मोबाइल फोन होने वाला है, इसके अलावा Flipkart पर इस प्रोसेसर के साथ यह पहला मोबाइल फोन होगा। यह भी पढ़ें: JioPhone Next Launch: भारत में टला जियो के सस्ते 4G फोन का लॉन्च, अब इस दिन हो सकता है लॉन्च

हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है। फोन यानी Infinix Hot 11s में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग और Type C पोर्ट मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: DSLR को भी पीछे छोड़ेगा Samsung का 576MP कैमरा, किस साल तक ला सकती है कंपनी इसे?

हालाँकि कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तीन रंगों में आने वाला Infinix Hot 11s को 10000 रुपये के अंदर लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन Infinix के इतिहास को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको कम कीमत में ही काफी कुछ मिलने वाला है। हालाँकि असल में इस मोबाइल फोन में आपको क्या मिलेगा, इसके बारे में तो लॉन्च के दिन यानी  17 सितम्बर को या इसके कुछ दिन पहले ही सही जानकारी मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo