108MP कैमरा और हैवी रैम वाली Infinix GT 10 series जल्द लॉन्च होने के आसार, इस प्लेटफॉर्म होगी सेल
नई Infinix GT 10 series जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Infinix GT 10 series का टीज़र फ्लिपकार्ट पर पब्लिश हो गया है।
Infinix GT 10 Pro में Nothing फोंस का कॉन्सेप्ट इस्तेमाल किया गया है।
नई Infinix GT 10 series जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है क्योंकी इसका टीज़र फ्लिपकार्ट पर पब्लिश हो गया है। इससे यह भी पुष्टि हुई है कि डिवाइस इसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। अगर लीक्स की मानें तो Infinix अपनी GT 10 series को अगस्त में ग्लोबली लॉन्च कर सकता है और साथ ही यह मिड-रेंज डिवाइस आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में भी आने की उम्मीद है। इसके अलावा Infinix GT 10 Pro+ की भी घोषणा की जाएगी लेकिन शायद यह भारत में उपलब्ध नहीं होगा।
Time to choose the dark side, time to choose the newest supervillain in town! The Infinix GT 10 Pro is coming to redefine what a smartphone means.
Launching soon. Stay tuned!#GT10Pro #ComingSoon pic.twitter.com/4EU62LwcY2
— Infinix India (@InfinixIndia) July 21, 2023
Infinix GT 10 Pro में Nothing फोंस का कॉन्सेप्ट इस्तेमाल किया गया है लेकिन इसमें एक यूनिक Cyber mecha डिजाइन है। इस फोन के दो कलर ऑप्शंस हैं साइबर ब्लैक वेरिएंट में ब्राइट ऑरेंज हाईलाइट्स दिए गए हैं, जबकि मिराज सिल्वर वेरिएंट में UV लाइट में रंग बदलने वाला बैक पैनल देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Twitter X: Elon Musk ने उठाया बड़ा कदम! यूजर्स के मजेदार मीम्स देख आप भी हँसी से हो जाएंगे लोट-पोट
Infinix GT 10 Pro लीक्ड स्पेक्स, फीचर्स
Infinix GT 10 Pro 16GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। लीक्स के मुताबिक यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। हाल ही के एक लीक से पता चला है कि इस फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी शामिल हो सकती है। हालांकि, अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें 5000mAh बैटरी मिलेगी। इसकी पुष्टि पूरी तरह से तभी हो सकती है जब GT 10 series भारत में लॉन्च होगी। कंपनी इस फोन में 160W या 260W फास्ट चार्जिंग तकनीक ऑफर कर सकती है। उम्मीद है कि ब्रांड स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स में फास्ट चार्जर भी देगा, क्योंकि अब तक के इसके सभी डिवाइसेज के साथ चार्जर बंडल्ड आता है।
नया Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में टिपिकल 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। सटीक डिस्प्ले पैनल का खुलासा होना अभी बाकी है। इस फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखा जा सकता है, जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर और दो 8MP के कैमरे शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा बाकी डिटेल्स का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इनफिनिक्स के इस नए फोन में सामने की तरफ पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया जा सकता है, जैसा कि हम काफी लंबे समय से एंड्रॉइड फोंस में देखते आ रहे हैं।
अब तक Infinix GT 10 series की फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की पुष्टि हुई है। कंपनी द्वारा अभी इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट का आधिकारिक तौर पर खुलासा करना बाकी है। इसके अलावा कीमत की जानकारी भी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन आने वाले कुछ ही दिनों या हफ्तों में इस फोन के लॉन्च होने की उम्मीद है इसलिए लेटेस्ट अपडेट्स के लिए डिजिट से जुड़े रहे हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile