Infinix 5G फोन डिमेन्सिटी 900 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, अब तक मिली ये जानकारी

Infinix 5G फोन डिमेन्सिटी 900 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, अब तक मिली ये जानकारी
HIGHLIGHTS

Dimensity 900 द्वारा संचालित होगा Infinix का 5G फोन

Infinix 5G फोन में मिलेंगे ये स्पेक्स

Zero series स्मार्टफोन के नाम से आ सकता है डिवाइस

इंफिनिक्स (Infinix) अपने 5G स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। XDA Developers की नई रिपोर्ट से स्मार्टफोन (smartphone) की खास जानकारी लाइव शॉट्स के साथ सामने आई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसे Zero series स्मार्टफोन (Zero series smartphone) के नाम से पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Paytm यूजर्स की बढ़ गई खुशी, एक ही कार्ड से मिलेंगी ये सेवाएं

लीक हुई इमेज से खुलासा हुआ है कि इंफिनिक्स का पहला 5G फोन (Infinix 5G phone) पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा और डिवाइस को ग्लॉसी लुक दिया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के 1.5GB डाटा वाले प्लान, सस्ते में आने वाले ये प्लान कर देंगे Airtel, Vi की छुट्टी

पब्लिकेशन ने दावा किया है कि इंफिनिक्स का आगामी 5G फोन LCD पैनल के साथ आएगा जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी और कर्व एजेस दिए जाएंगे। हैंडसेट 900 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 48MP का मुख्य कैमरा दिया जाएगा जो 30x ज़ूम के साथ आएगा। अभी डिवाइस के स्पेक्स की अधिक जानकारी नहीं मिली है।

infinix zero

Infinix Zero 5G के रूमर्ड स्पेक्स

हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, ऊपर बताया गया हैंडसेट को Infinix Zero 5G के साथ पेश किया जा सकता है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले दी जाएगी और फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free

फोन डिमेन्सिटी 900 चिप (Dimensity 900 chip) द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस एंडरोइड 11 OS (Android 11 OS) पर काम करता है और इसे 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट को जल्द ही भारत सहित कई बाज़ारों में लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक डिवाइस की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo