भारतीय ग्राहकों का Samsung पर भरोसा बरकरार : सर्वेक्षण

भारतीय ग्राहकों का Samsung पर भरोसा बरकरार : सर्वेक्षण
HIGHLIGHTS

Note इस्तेमाल करने वाले दो तिहाई खरीदारों का कहना है कि वे नया Note डिवाइस खरीदना पसंद करेंगे.

Samsung का पिछले साल जारी हुआ फोन Galaxy Note 7 बैटरियों के फटने के कारण बुरी तरह असफल रहा था और कंपनी को सारे बिके हुए हैंडसेट वापस लेना पड़ा था. लेकिन इसके बावजूद भारत में ग्राहकों का भरोसा अभी भी Samsung  पर बरकरार है और Note इस्तेमाल करने वाले दो तिहाई खरीदारों का कहना है कि वे नया Note डिवाइस खरीदना पसंद करेंगे. मार्केट रिसर्च फर्म IPSOS द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक Samsung Galaxy Note के 10 में से 9 यूजर्स का कहना है कि वे अपने डिवाइस से काफी संतुष्ट हैं. 

सर्वेक्षण में कहा गया, "Note डिवाइस इस्तेमाल करनेवाले 10 में से 8 यूजर्स का कहना है वे अपने दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों को यह फोन लेने की सलाह दे सकते हैं."

दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने यह डिवाइस पहले ही विकसित बाजारों में उतार चुकी है, जिसके पीछे ड्यूअल कैमरा सेटअप लगा है. 

इस ड्यूअल कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है जिसका अपरचर f1.7 है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोट लेंस है जिसका अपरचर f 2.4 है. 

इसके 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस है. 

इसकी स्क्रीन 6.3 इंच की है जो सुपर एमोलेड स्क्रीन है और उसका रेजोल्यूशन 1440 गुणा 2960 पिक्सल का है. 

Flipkart दे रहा है इन डिवाइसेज़ पर भारी डिस्काउंट

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo