digit zero1 awards

इस साल Huawei के Honor स्मार्टफोंस की शिपमेंट भारत में हुई दोगुनी

इस साल Huawei के Honor स्मार्टफोंस की शिपमेंट भारत में हुई दोगुनी
HIGHLIGHTS

कंपनी ने इस साल भारत में Honor ब्रैंड के स्मार्टफोंस की पिछले साल की तुलना में दोगुनी शिपमेंट की है.

चीन के स्मार्टफोन निर्माता Huawei ने इस बात का खुलासा किया है कि कंपनी ने इस साल भारत में Honor ब्रैंड के स्मार्टफोंस की पिछले साल की तुलना में दोगुनी शिपमेंट की है. प्रेसिडेंट George Zhao ने खुलासा किया कि 2016 की तुलना में 2017 में 98.8% तक बढ़ोतरी देखी गई है. 

एशियाई देशों में अपने स्मार्टफोन निर्माण को बढ़ाने के अलावा, Huawei अपने हैण्डसेट्स को AI तकनीक के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है ताकि यह पता कर सके कि कौन इस डिवाइस को इस्तेमाल कर रहा है. 

कंपनी का कहना है, “ हम ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं, हम विदेशों में लॉन्च साथ ही भारत में नए AI फोंस देख सकते हैं." 

Honor ब्रैंड का V10 स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. 

Honor V10 में 5.99-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x2160p है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इस डिवाइस में 3750 mAh की बैटरी दी गई है और इसके होम बटन के साथ ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है. 
इसका अलावा, Honor V10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16MP RGB सेंसर और 20MP के मोनोक्रोम सेंसर से लैस है. इसके मेन कैमरा में f/1.8 अपर्चर लेंस मौजूद है और यह डुअल LED और PDAF सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. 

Honor V10 को तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है. इसके एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है और दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है, वहीं तीसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo