भारत ने 2021 में मोबाइल ब्रॉडबैंड डेटा में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की

Updated on 15-Mar-2022
HIGHLIGHTS

2021 में 4जी मोबाइल डेटा में 31 प्रतिशत की वृद्धि, प्रति यूज़र औसत मासिक डेटा ट्रैफिक 2021 में 26.6 प्रतिशत (साल दर साल) बढ़ा

भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड उपभोक्ता पिछले पांच साल में 34.5 करोड़ से बढ़कर दोगुने से अधिक 76.5 करोड़ पहुंच गए

सभी नेटवर्क से कटे हुए लोगों को जोड़ने और भारत को 2025 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने में 5जी एक अहम भूमिका अदा करेगा

नोकिया वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड सूचकांक (MBiT) रिपोर्ट 2022 से यह खुलासा हुआ है कि पिछले पांच वर्षों में साल दर साल 53 प्रतिशत की वृद्धि दर से भारत विश्व में सबसे अधिक डेटा उपयोग करने वाले देशों में से एक बन गया है। डेटा यूज़र्स की बढ़ती संख्या और प्रति यूज़र उपभोग से इस देश को डिजिटल इंडिया का विज़न साकार करने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिल रही है।

वर्ष 2021 में डेटा ट्रैफिक 31 प्रतिशत तक बढ़ा जिसमें औसत मोबाइल डेटा खपत प्रति यूजर 17 जीबी प्रति माह पहुंच गया। भारत के बढ़ते 4जी नेटवर्क ने 2021 में लगभग सभी मोबाइल ब्रॉडबैंड ट्रैफिक को संभाला। इस रिपोर्ट में आगे खुलासा किया गया है कि वर्ष 2021 में 4 करोड़ से अधिक उपभोक्ता जोड़े गए या 4जी सेवाओं में अपग्रेड किए गए। डिजिटलीकरण के निरंतर बढ़ते रहने से यह संख्या आगे और बढ़ेगी। पूर्व के वर्षों की तुलना में महानगरों में ट्रैफिक उल्लेखनीय रूप से बढ़ा। 

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में हो सकता है Apple A16 Bionic Processor, देखें डिटेल्स

4जी सामर्थ्य वाले उपकरणों के बढ़ते पारितंत्र से 4जी उपभोक्ताओं और डेटा की खपत में वृद्धि को बल मिल रहा है। भारत में 2021 में 3 करोड़ 5जी उपकरणों सहित 16 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री दर्ज की गई है जो अबतक की सबसे अधिक बिक्री है। 4जी सामर्थ्य वाले एक्टिव उपकरण 80 प्रतिशत से अधिक हैं, जबकि 5जी सामर्थ्य वाले उपकरणों की संख्या एक करोड़ का स्तर पार कर गई है।

इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि कैलेंडर वर्ष 2025 तक यूज़र एडाप्शन बढ़कर स्मार्टफोन यूजर आधार के 60-75 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। बड़ी संख्या में लोगों के स्मार्टफोन अपनाने से ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल ब्रॉडबैंड और वीडियो कंटेंट की व्यापक खपत होगी।

यह भी पढ़ें: बधाई दो आ चुकी है OTT प्लेटफॉर्म पर, राधे श्याम से लेकर ये फिल्में भी होंगी जल्द OTT पर रिलीज़

नोकिया एमबिट रिपोर्ट का अनुमान है कि 5जी सेवाओं से राजस्व पांच वर्षों में साल दर साल 164 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है। यह 5जी के वैश्विक उपभोग के मुताबिक है। इस प्रौद्योगिकी के 2030 तक 1 प्रतिशत तक की वैश्विक जीडीपी या राजस्व में 1.3 ट्रिलियन डॉलर का योगदान करने की संभावना है और यह स्वास्थ्य, जनोपयोगी सेवाओं, अगली पीढ़ी के मीडिया एप्लीकेशंस, विनिर्माण और स्मार्ट सिटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग के अनूठे मामलों से संचालित होगा।

नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भारतीय बाजार के प्रमुख संजय मलिक ने कहा, “भारत के मोबाइल ब्रॉडबैंड पारितंत्र को विकसित करने में 4जी ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब आगामी 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी और इस साल के अंत तक सेवाओं की व्यावसायिक शुरूआत से भारत को डिजिटल खाई पाटने में मदद मिलेगी और सेवा प्रदाता इंडस्ट्री 4.0 जैसे नए और उत्साह जनक उपयोग के मामले उपलब्ध करा सकेंगे और स्मार्ट सिटीज इस डिजिटल अर्थव्यवस्था में तेजी लाएंगे। हम 5जी नेटवर्क स्थापित करने में भारतीय दूरसंचार कंपनियों की मदद करने और नागरिकों एवं एंटरप्राइस को विश्वस्तरीय नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद करते हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon दे रहा धमाका छूट, AC, Fridge और Cooler पर पाएँ तगड़ी डील्स और ऑफर

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :