इन-पिक्चर्स: OnePlus 6T मोबाइल फोन को करीब से जानें इन तस्वीरों से

इन-पिक्चर्स: OnePlus 6T मोबाइल फोन को करीब से जानें इन तस्वीरों से
HIGHLIGHTS

OnePlus 6T मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसकी शुरूआती कीमत Rs 37,999 है। आइये इन तस्वीरों से OnePlus 6T मोबाइल फोन को करीब से जानते हैं।

अभी कुछ दिनों पहले ही न्यूयॉर्क में हुए एक इवेंट के दौरान OnePlus 6T मोबाइल फोन को ग्लोबली लॉन्च करने के बाद अब OnePlus ने अपने अगले फ्लैगशिप किलर डिवाइस को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इस डिवाइस की भारत में शुरूआती कीमत Rs 37,999 है। इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। और आज हम आपको इसकी कुछ तस्वीरों के साथ इसके बारे में सभी कुछ एक बार फिर से इसके लॉन्च के बाद बताने वाले हैं। आइये शुरू करते हैं, और इन तस्वीरों से जानते हैं कि आखिर OnePlus 6T मोबाइल फोन करीब से कैसा नजर आता है। 

OnePlus 6T में 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है और इक्सी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है। स्क्रीन को नया कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है और वनप्लस का कहना है कि नए नौच की बदौलत डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत हो जाता है जो OnePlus 6 में 83.8 प्रतिशत था। OnePlus का कहना है कि कम्पनी ने डिस्प्ले के ब्राइटनेस लेवल, कलर एक्यूरेसी और कलर रेंज को और बेहतर बनाने पर भी काम किया है।

जैसे की उम्मीद की जा रही थी OnePlus 6T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक है तथा डिवाइस को दो वैरिएंट्स 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। यह LPDDR4X रैम और UFS 2.1 2-लेन स्टोरेज सपोर्ट करता है।

फोन लेटेस्ट ऑक्सीजन OS पर लॉन्च किया गया है जो एंड्राइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधिरत है। नया OS कई नए सुधर और नए फ़ीचर्स के साथ आता है जिसमें अपडेट हुए गेमिंग मोड और स्मार्ट बूस्ट आदि शामिल हैं जो ऐप स्टार्ट अप टाइम को 5-20 प्रतिशत तक बढ़ाता है। 

ऑप्टिक्स की बात करें तो OnePlus 6T पिछले OnePlus 6 की तरह ही समान कैमरा सेटअप के साथ आता है। डिवाइस के रियर पर 16 और 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि क्रमश: Sony IMX 519 और Sony IMX 376K सेंसर्स हैं। 16MP के प्राइमरी कैमरा का अपर्चर f/1.7 है और यह 1.22µm पिक्सल साइज़ के साथ आता है तथा दूसरा 20 मेगापिक्सल का सेंसर f/1.7 अपर्चर और 1.0µm पिक्सल साइज़ के साथ आता है।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल के Sony IMX 371 सेंसर के साथ आता है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह EIS और 1.0µm पिक्सल साइज़ के साथ आता है। OnePlus 6 की तरह OnePlus 6T में भी फोन की सेटिंग्स में जाकर नौच को हाईड किया जा सकता है। OnePlus 6T में 3700mAh की बैटरी दी गई है।

OnePlus 6T के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत Rs 37,999 रखी गई है, जबकि 8GB+128GB वैरिएंट को Rs 41,999 की कीमत में पेश किया गया है और बात करें 8GB+256GB वैरिएंट की तो इस वैरिएंट को Rs 45,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इन तीनों वैरिएंट को अमेज़न इंडिया और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर्स द्वारा खरीदा जा सकता है। साथ ही OnePlus 6T देश में मौजूद पॉप-अप स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।

स्मार्टफोन की शिपिंग 1 और 3 नवम्बर से शुरू हो जाएगी। फोन को वनप्लस ऑफलाइन स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। जियो यूज़र्स OnePlus 6T को खरीदने पर Rs 5,400  कैशबैक, 3TB 4G डाटा पा सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo