आईडिया 4G सेवा के साथ ही 4G रेडी स्मार्टफ़ोन उतर कर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभाना चाहती है. ऐसा करके आईडिया देश में मौजूद अपने प्रतिदावंदियों जैसे की एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस आदि को पीछे छोड़ना चाहती है.
मोबाइल ऑपरेटर आईडिया सेलुलर इन दिनों चीन की TCL कम्युनिकेशन से एक 4G स्मार्टफ़ोन के निर्माण के लिए बात कर रही है. आईडिया ऐसा अपनी 4G सेवा को रफ़्तार देने के लिए कर रही है.
इस मामले के एक जानकार ने बताया है कि, फ़िलहाल इस विषय पर चर्चा की जा रही है. इसके सभी पहलुओं को समझा जा रहा है. डिवाइस की खरीद के लिए जल्द ही आरएफपी दिया जाएगा.
आईडिया 4G सेवा के साथ ही 4G रेडी स्मार्टफ़ोन उतर कर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभाना चाहती है. ऐसा करके आईडिया देश में मौजूद अपने प्रतिदावंदियों जैसे की एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस आदि को पीछे छोड़ना चाहती है.
आपको बता दें कि दिसम्बर में रिलायंस और वोडाफोन अपनी 4G सेवा को लॉन्च कर सकती है, वहीँ एयरटेल इस मामले में सबसे आगे है.
आईडिया अपने इस नए प्लान के तहत 750 कस्बों में साल 2016 की शुरुवात तक 4G सेवा पेश करना चाहती है.
गौरतलब हो कि, वैसे इस मामले पर अभी तक अल्काटेल वन टच की और से कोई बयान नहीं आया है.