आईडिया मनी ऐप के अपडेटेड वर्जन में आए ये नए फीचर

आईडिया मनी ऐप के अपडेटेड वर्जन में आए ये नए फीचर
HIGHLIGHTS

आईडिया मनी ऐप का इस्तेमाल अब वो लोग भी इस्तेंमाल कर सकेंगे जिन्होंने आईडिया सब्सक्राइब नहीं कर रखा है.

आईडिया (Idea) ने अपने आईडिया मनी (Idea Money) ऐप में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं. इसमें रिक्वेस्ट मनी, स्प्लिट बिल, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन और चैरिटी डोनेशन जैसे फीचर जोड़े हैं. आईडिया की ओर से बताया गया कि अब आईडिया मनी ऐप में अब बेहतर यूजर इंटरफेस है जिससे यह ऐप अब ज्यादा अपीलिंग है इसके अलावा इसमें नेविगेशन और डिस्कवरेबिलिटी पहले से बेहतर है.

आईडिया के इस नए फीचर से अब यूजर पैसे फ्रेंड्स और फैमिली के साथ ज्यादा आसानी से शेयर कर सकेंगे. अब यूजर अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स एड कर सकते है  और डिसाइड कर सकते हैं कि बिल किससे स्प्लिट करना है और वहां मनी रिक्वेस्ट कर सकते हैं. 

अब आईडिया यूजर सिंगल क्लिक से अपना पैसा डोनेट भी कर सकते हैं. इस ऐप से 10 चैरिटबल ऑर्गनाइजेशन जुड़े हुए हैं. इनमें कंसर्न इंडिया फाउंडेशन, CRY, गिव इंडिया. हेल्प एज इंडिया, पेटा और श्री सिद्धिविनायक टेंपल ट्रस्ट शामिल हैं.

इसके अलावा इस ऐप में कुछ अन्य फीचर्स भी है जैसे नोटिफिकेशन,ऑफर्स सेक्शन, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री सेक्शन और कस्टमर पर्सनलाइजेशन. आदित्य बिड़ला आईडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के CEO सुधाकर रामासुब्रमनियन ने कहा कि नोटबंदी के बाद से लोग पहले ज्यादा पेमेंट वॉलेट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं इसलिए हमने अपने ऐप को रिडिजाइन किया है.

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo