Idea ने पेश किया नया प्लान, दे रहा है इतना सारा डाटा

Updated on 05-May-2017
HIGHLIGHTS

Idea के इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन रखी गई है.

फ़िलहाल भारतीय बाज़ार में टेलीकॉम ऑपरेटर्स नए-नए प्लान्स पेश कर रहे हैं. अब टेलीकॉम कंपनी Idea ने बाज़ार में एक नया प्लान पेश किया है. Idea के इस नए प्लान के तहत रोजाना 1.5GB डाटा मिल रहा है. Idea के इस प्लान की कीमत Rs. 497 है. Idea के इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन रखी गई है. इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वोइस कॉल्स की सुविधा भी मिल रही है.

इसके तहत कंपनी के होम नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स की जा सकती है. इसके साथ ही अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट्स फ्री कॉल्स की जा सकती है.

वैसे आपको बता दें, अभी हाल ही में Airtel ने भी कुछ ऐसा ही एक प्लान पेश किया था. Airtel Rs. 499 में रोजाना 1.25GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही थी. हालाँकि इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन ही थी.

गौरतलब हो कि, Jio ने भारतीय बाज़ार में अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर से सितम्बर 2016 में पेश किया था. उसके बाद से लगभग 6 महीनों तक कंपनी ने अपनी डाटा सेवा को फ्री दिया था.

हालाँकि ट्राई के आदेश के बाद कंपनी ऐसा नहीं कर पाई. लेकिन अभी भी कंपनी अपने यूजर्स को काफी सस्ता डाटा दे रही है. हालाँकि अब अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी बाज़ार में अपने सस्ते प्लान्स पेश कर चुकी है.

Connect On :