मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आईबॉल ने बाज़ार में अपना नया टैबलेट स्लाइड स्नैप 4G2 पेश किया है. आईबॉल ने अपने इस डिवाइस की कीमत Rs. 7,499 रखी है. इस डिवाइस में 9 सिस्टम लैंग्वेज और 21 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.
अगर आईबॉल स्लाइड स्नैप 4G2 टैबलेट के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 7-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 1024×600 पिक्सल से लैस है. इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है और यह डिवाइस 2GB की रैम के साथ पेश किया गया है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसकी स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
इस टैबलेट में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 3500mAh की बैटरी भी दी गई है. अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टैबलेट में वाई-फाई हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, USB, GPS, A-GPS और USB OTG जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह डिवाइस 4G सपोर्ट के साथ आता है. टैब के साथ एक मुफ्त वाई-केबल भी आती है. जिससे आप एक ही समय पर डिवाइस को चार्ज करने के साथ-साथ USB-इनेबल डिवाइस से कनेक्ट भी कर सकते हैं.
इसे भी देखें: ओप्पो F1 प्लस स्मार्टफ़ोन भारत में बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा G2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 1,990