आईबॉल स्लाइड Cuboid टैबलेट कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
यह डिवाइस 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आईबॉल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया टैबलेट स्लाइड Cuboid लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इस टैबलेट के कुछ फीचर्स और स्पेक्स भी सामने आये हैं. हालाँकि इस लिस्टिंग में इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
आईबॉल स्लाइड Cuboid टैबलेट में 8-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 188.68ppi है. यह क्वाड कोर 1.0 GHz ARM कॉर्टेक्स A53 64बिट प्रोसेसर से लैस है. इसमें माली 400 MP GPU भी मौजूद है. यह डिवाइस 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह डिवाइस एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 4500mAh की बैटरी से लैस है. कैमरे पर अगर नज़र डालें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एक सिंगल सिम डिवाइस है जो 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट, GPS/A-GPS जैसे फीचर्स से लैस है.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस