आईबॉल एंडी5G ब्लिंक 4G स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
आईबॉल एंडी5G ब्लिंक 4G स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 है और यह रोज गोल्ड और स्पेशल गोल्ड रंग में उपलब्ध है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आईबॉल ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन एंडी5G ब्लिंक 4G पेश किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 रखी है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. यह रोज गोल्ड और स्पेशल गोल्ड रंग में उपलब्ध है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
आईबॉल एंडी5G ब्लिंक 4G स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले मौजूद है. इसका रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. इसमें 1GHz क्वाड-कोर कॉर्टेक्स A53 एडवांस्ड 64 बिट प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसे 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 2300mAh की बैटरी भी दी गई है.
यह स्मार्टफ़ोन 5 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरा से लैस है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. दोनों कैमरों के साथ LED फ़्लैश दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS/A-GPS, वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसमें 21 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी मौजूद है.
इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन 3, जेनफ़ोन 3 डीलक्स, जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा 12 जुलाई को होंगे सेल के लिए उपलब्ध
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन 4 जुलाई को होगा ओपन सेल में उपलब्ध