आईबॉल ने अपना नया स्मार्टफ़ोन आईबॉल एंडी प्लेटिनो बाज़ार में उतार दिया है, इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, साथ ही यह 21 क्षेत्रीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है. और कंपनी द्वारा इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,599 तय की गई है.
आईबॉल ने अपना एक और बजट में आने वाला स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है. यह भी एंडी सीरीज़ का ही नया स्मार्टफ़ोन है. एंडी 5U प्लेटिनो की कीमत Rs. 4,599 है, और इस स्मार्टफ़ोन को खासकर उन स्मार्टफ़ोन यूजर्स के लिए बनाया गया है और बाज़ार में उतारा गया है. जो अपना पहला स्मार्टफ़ोन खरीदने की योजना बना रहे हैं.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की QHD (960×540 पिक्सेल) डिस्प्ले दी गई है. और यह 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाने की योजना बना रहे हैं तो आप इसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, और इसमें विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलता है इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और A-GPS सपोर्ट भी दी गई है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि यह 21 क्षेत्रीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है. और जल्दी ही सभी रिटेल स्टोर्स पर इसे आप खरीद सकते हैं.