यह क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz है. इसमें 1GB की रैम भी मौजूद है, यह माली 400 GPU से लैस है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आईबॉल ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन एंडी 5L राइडर पेश किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,699 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन भारत में रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा.
आईबॉल एंडी 5L राइडर में 9 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मौजूद है. इसमें एक ऑटो-कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 480×854 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 196ppi है. यह क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz है. इसमें 1GB की रैम भी मौजूद है, यह माली 400 GPU से लैस है. फ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
इसके साथ ही आईबॉल एंडी 5L राइडर में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 2300mAh की बैटरी भी मौजूद है.