इसमें 4.5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 217ppi है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz डुअल-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है.
आईबॉल ने अपने स्मार्टफ़ोन एंडी 4.5C मेग्निफिको को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन जल्दी ही बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है.
फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी की वेबसाइट पर भी इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में नहीं बताया गया है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 217ppi है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz डुअल-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB की तक बढ़ाया जा सकता है.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलेगा. इसमें 3G, GPRS/ एज, वाई-फाई 802.11 B/G/N, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर दिया गया हैं.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 1700mAh की बैटरी दी गई है.