Huawei का Honor 6C Pro स्मार्टफोन 3GB रैम के साथ रूस में हुआ लॉन्च
Honor 6C Pro एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल करता है.
Huawei का सहायक ब्रैंड Honor नए स्मार्टफोंस लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने सितम्बर में अपना मिड-रेंज Honor V9 Play लॉन्च किया था. कंपनी ने अपना Honor 9i भी डुअल फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है और अब रूस में Honor 6C Pro लॉन्च किया है.
Honor 6C Pro में 5.2 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जो 1280 x 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करती है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक MT6750 चिपसेट से लैस है. यह देखना दिलचस्प है कि Honor इस फोन में Huawei का किरिन चिपसेट इस्तेमाल नहीं कर रहा है.
Honor 6C Pro स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर शूटर मौजूद है और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. Honor 6C Pro का मेजरमेंट 147.9 x 73.2 x 7.65mm है और इसका वज़न 145 ग्राम है. यह स्मार्टफोन EMUI 5.0 के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है. कंपनी ने एंड्राइड ओरियो पर आधारित EMUI 6.0 पर काम करना शुरू कर दिया है और यह कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस Mate 10 के साथ आ सकता है.
Honor 8 Pro में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह डिवाइस 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. अभी पूरी दुनिया के लिए इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन सबसे पहले रूस में सेल के लिए उपलब्ध होगा.